सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी 'परम सुंदरी' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। यह सिद्धार्थ मल्होत्रा के करियर की पांचवीं सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। इसने 7 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी, और दूसरे दिन कमाई और बढ़ गई। दिल्ली, यूपी और साउथ इंडिया के सर्किट में इसने अच्छा परफॉर्म किया। दो दिन में ही 'परम सुंदरी' 16 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। हालांकि, यह पहले दो दिन की कमाई में '2 स्टेट्स' से पीछे रह गई, जो इसी जॉनर की क्रॉस ओवर रोमांस फिल्म थी। उसने दो दिन में 24 करोड़ से भी अधिक कमाए थे।
'परम सुंदरी' को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला, बावजूद इसके यह अच्छा परफॉर्म कर रही है। धीरे-धीरे यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ रही है। 'परम सुंदरी' की कमाई दूसरे दिन कितनी बढ़ी और कितना कलेक्शन किया, यहां बता रहे हैं।
'परम सुंदरी' कलेक्शन डे 2Sacnilk के मुताबिक, 'परम सुंदरी' ने दूसरे दिन बढ़त दिखाते हुए 9 करोड़ कमाए, जबकि पहले दिन का आंकड़ा 7.25 करोड़ था। अब यह दो दिन में देशभर में 16.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म की तुलना शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर 'चेन्नई एक्सप्रेस' से की जा रही थी, जो इसी साउथ इंडियन टच और रोमांस जैसी थी, पर इसके बावजूद 'परम सुंदरी' उसके दो दिन के कलेक्शन के भी करीब नहीं पहुंच पाई है।
क्या है 'परम सुंदरी' की कहानी?
सुबह के शोज में 'परम सुंदरी' की ऑक्यूपेंसी 9.67% थी, जो रात के शोज में बढ़कर 25.11% पहुंच गई। तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी 'परम सुंदरी' में संजय कपूर, मंजोत सिंह, इनायत वर्मा और सिद्धार्थ शंकर जैसे एक्टर्स भी हैं। यह एक क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी है, जिसमें नॉर्थ का लड़का परम (सिद्धार्थ मल्होत्रा), साउथ की सुंदरी से प्यार कर बैठता है। परम एकदम टिपिकल पंजाबी मुंडा है और मॉडर्न लव में विश्वास करते हैं, वहीं दूसरी ओर थेकेपट्टू दामोदरन सुंदरी पिल्लई उर्फ सुंदरी है, जो गांव में रहती है और छोटा सा होम-स्टे चलाकर छोटी बहन और खुद को पाल रही है।
देखिए 'परम सुंदरी' का ट्रेलर:
फर्स्ट मंडे टेस्ट में पास होगी 'परम सुंदरी'?माना जा रहा था कि 'परम सुंदरी' की कमाई वीकेंड पर बढ़ सकती है और वैसा ही देखने को मिल भी रहा है। शनिवार को इसने अच्छी कमाई की और अब रविवार को और फुटफॉल बढ़ने के आसार हैं। हालांकि, असली टेस्ट तो पहले सोमवार को होगा। 'परम सुंदरी' का म्यूजिक अच्छा है, पर इसके लिए एक चीज नेगेटिव साबित हो सकती है और वह है इसका साउथ इंडियन टच, जिसके कारण यह हिंदी बेल्ट में शायद उतना अच्छा परफॉर्म न कर सके। चूंकि, अभी कोई नई रिलीज नहीं है, इसलिए 'परम सुंदरी' के पास खुलकर खेलने का बढ़िया मौका है। उधर, 'कुली' और 'वॉर 2' भी सुस्त पड़ने लगी हैं।
'परम सुंदरी' को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला, बावजूद इसके यह अच्छा परफॉर्म कर रही है। धीरे-धीरे यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ रही है। 'परम सुंदरी' की कमाई दूसरे दिन कितनी बढ़ी और कितना कलेक्शन किया, यहां बता रहे हैं।
'परम सुंदरी' कलेक्शन डे 2Sacnilk के मुताबिक, 'परम सुंदरी' ने दूसरे दिन बढ़त दिखाते हुए 9 करोड़ कमाए, जबकि पहले दिन का आंकड़ा 7.25 करोड़ था। अब यह दो दिन में देशभर में 16.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म की तुलना शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर 'चेन्नई एक्सप्रेस' से की जा रही थी, जो इसी साउथ इंडियन टच और रोमांस जैसी थी, पर इसके बावजूद 'परम सुंदरी' उसके दो दिन के कलेक्शन के भी करीब नहीं पहुंच पाई है।
क्या है 'परम सुंदरी' की कहानी?
सुबह के शोज में 'परम सुंदरी' की ऑक्यूपेंसी 9.67% थी, जो रात के शोज में बढ़कर 25.11% पहुंच गई। तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी 'परम सुंदरी' में संजय कपूर, मंजोत सिंह, इनायत वर्मा और सिद्धार्थ शंकर जैसे एक्टर्स भी हैं। यह एक क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी है, जिसमें नॉर्थ का लड़का परम (सिद्धार्थ मल्होत्रा), साउथ की सुंदरी से प्यार कर बैठता है। परम एकदम टिपिकल पंजाबी मुंडा है और मॉडर्न लव में विश्वास करते हैं, वहीं दूसरी ओर थेकेपट्टू दामोदरन सुंदरी पिल्लई उर्फ सुंदरी है, जो गांव में रहती है और छोटा सा होम-स्टे चलाकर छोटी बहन और खुद को पाल रही है।
देखिए 'परम सुंदरी' का ट्रेलर:
फर्स्ट मंडे टेस्ट में पास होगी 'परम सुंदरी'?माना जा रहा था कि 'परम सुंदरी' की कमाई वीकेंड पर बढ़ सकती है और वैसा ही देखने को मिल भी रहा है। शनिवार को इसने अच्छी कमाई की और अब रविवार को और फुटफॉल बढ़ने के आसार हैं। हालांकि, असली टेस्ट तो पहले सोमवार को होगा। 'परम सुंदरी' का म्यूजिक अच्छा है, पर इसके लिए एक चीज नेगेटिव साबित हो सकती है और वह है इसका साउथ इंडियन टच, जिसके कारण यह हिंदी बेल्ट में शायद उतना अच्छा परफॉर्म न कर सके। चूंकि, अभी कोई नई रिलीज नहीं है, इसलिए 'परम सुंदरी' के पास खुलकर खेलने का बढ़िया मौका है। उधर, 'कुली' और 'वॉर 2' भी सुस्त पड़ने लगी हैं।
You may also like
सागरः जनजातीय बाहुल्य ग्राम बनाएंगे अपने विकास का एक्शन प्लान
सबके साथ, सबके विकास के लिए सबके प्रयासों एवं सबको विश्वास में लेकर बढ़ रहे हैं आगे: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
रीवाः नायब तहसीलदार का रीडर दो हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार
विदिशाः सहकारी समितियों में उर्वरकों का तीव्र गति से भंडारण शुरू
धारः युवा संगम प्लेसमेंट मेले में 31 युवाओं का चयन