अगली ख़बर
Newszop

नशे में पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज करने वाले भोपाल एम्स के डाक्टरों का हो गया 'इलाज', एक जूनियर रेजिडेंट भी सस्पेंड

Send Push
भोपाल: सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौज करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। गाली गलौज कर रहे लोग भोपाल एम्स के डॉक्टर थे। पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी के साथ-साथ ही उन्हें धमकी भी दी थी। वीडियो सामने आने के बाद हंड़कंप मच गया था। एक कॉन्स्टेबल की शिकायत पर दो डॉक्टरों पर एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही एम्स प्रबंधन ने शराबखोरी को लेकर एक जूनियर रेजिडेंट को सस्पेंड कर दिया है।


पुलिस ने दो डॉक्टरों पर दर्ज किया केसवहीं, कॉन्स्टेबल अजय गुर्जर की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। डॉक्टर साहिल और डॉ प्रकल्प गुप्ता पर एफआईआर हुई है। इन पर काम में बाधा डालने, मोबाइल छीनने और पुलिसकर्मियों से गाली गलौज का आरोप है। इसके साथ ही जूनियर रेजिडेंट प्रकल्प को एम्स प्रबंधन ने चार सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया है।


पुलिस के साथ गाली गलौज कर रहे थे ये लोगदरअसल, एम्स के डॉक्टर अस्पताल के गेट पर शराब पी रहे थे। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि ये लोग गाड़ी के ऊपर बीयर की बोतल रखे हुए थे। गश्त के दौरान पुलिस की टीम वहां पहुंची तो ये लोग गाली गलौज करने लगे। साथ ही गाली देते हुए कहा कि हम तुम्हारे 10 थानों के अफसरों को जानता हूं। डॉक्टर पुलिसकर्मियों की मां-बहन को गाली दे रहे थे। वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ा।


पुलिस पर भी पीने का आरोपएफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी डॉक्टरों ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मियों ने भी शराब पी रखी थी। हालांकि इन आरोपों पर पुलिस की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। मगर वीडियो में डॉक्टर गाली गलौज करते दिख रहे हैं। साथ ही पुलिसकर्मियों को फोन पर चमका रहे हैं कि फोन आ जाएगा तुमलोगों के पास। अब देखना होगा कि पुलिस एफआईआर के बाद क्या कार्रवाई करती है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें