अगली ख़बर
Newszop

सर एनकाउंटर मत करिए... स्ट्रेचर पर हाथ जोड़े गिड़गिड़ाया अपराधी, संभल SP बोले- बेटा अब ऊपर वाला इंसाफ करेगा

Send Push
सुनील मिश्रा, संभल: यूपी के संभल में एक निजी इंटर कॉलेज की टीजर पर एसिड अटैक करने की वारदात को अंजाम देने के आरोपी का पुलिस ने हाफ एनकाउंटर कर दिया। उसके दोनों पैरों पर गली लगी है। इसके बाद पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। यहां ये आरोपी एसपी संभल कृष्ण कुमार विश्नोई के हाथ जोड़कर गड़गिड़ाने लगा। बोला - साहब,एनकाउंटर न करिए-माफ कर दीजिए। इसपर एसपी ने जबाव दिया- अब हाथ जोड़ने से कुछ नहीं होगा,बेटा ऊपर वाला इंसाफ करेगा।



अमरोहा निवासी आरोपी नीशू ने बीते मंगलवार को महिला टीचर पर एसिड फेंका था। पीड़ित अध्यापिका का निजी हास्पिॅटल में गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। पुलिस को गुरूवार देर-रात उसकी लोकेशन एसिड अटैक वाले स्थान से तकरीबन 15 किलोमीटर दूरी पर मिली। इसके बाद पुलिस ने उसकी घेराबंदी की तो आरोपी नीशू ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जबावी कार्रवाई में उसके दोनों पैरों में गोली लगी और वह खंदी में गिर गया इस बीच पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया।







संभल एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि मंगलवार को टीचर इंटर कॉलेज से पढ़ाकर अपने घर वापस लौट रही थी। तभी एक स्कूटी सवार ने दोपहर के समय उस पर ज्वलनशील पदार्थ टीचर के चेहरे पर फेंक दिया। इस हमले में टीचर का चेहरा,गला और पेट 25% तक झुलस गया है।



अस्पताल में इलाज के दौरान टीचर ने बताया कि मैं स्कूल से आ रही थी। तभी गांव की ओर से एक लड़का स्कूटी पर सवार होकर आ रहा था। उसने चलती स्कूटी से मेरे ऊपर एसिड फेंका। आरोपी ने हेलमेट पहना रखा था और जीन्स-टीशर्ट पहनी हुई थी। फेस पर रूमाल बांध रखा था। हमलावर अकेला ही था। पीड़िता ने बताया कि मेरी शादी का रिश्ता आर्मी में तैनात जवान से तय हुआ था। मैं बीएनएस इंटर कॉलेज में 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं को पढ़ाती हूँ। मेरे परिवार में माता-पिता,चाचा- चाची,भाई और हम तीन बहने हैं। मैं चाहती हूँ जैसा उसने मेरे साथ किया है बैसा उसके साथ भी हो। उसे ऐसी सजा मिले ताकि कोई ऐसा करने से पहले हजार बार सोचे और किसी और लड़की के साथ ऐसा न हो।



आगे आरोपी नीशू की परेशान करने वाली करतूत बताते हुए कहा कि नीशू नाम का युवक मुझे गंदे-गंदे मेसेज करता था। और शादी न करने का दबाब बना रहा था। साथ ही धमकी दी थी कि अगर तुम्हारे साथ कुछ होगा तो उसकी जिम्मेदार तुम खुद होगी। इतना ही नहीं जहां मेरा शादी का रिश्ता तय हुआ ( आर्मी जवान) से गलत बोलता था। बहुत प्रताड़ित कर रहा था और फिर मैंने उसे ब्लाॅक कर दिया था।



संभल पुलिस ने वारदात के बाद लड़की और लड़के के परिजनों से नीशू की पड़ताल शुरू की तो पता चला कि नीशू अपनी बहन का रिश्ता आर्मी जवान से कराना चाहता था। वह रिश्ता लेकर आर्मी जवान के घर भी गया था। जहां आर्मी जवान के घर वालों को ये रिश्ता पंसद नहीं था। बस इसी बात से खफा होकर वह आर्मी जवान की शादी नहीं होने देना चाहता था। नीशू की बुआ का घर पीड़ित टीचर के गांव में है। इसलिए उसे शादी के बारे में पता चल गया और पीड़ित टीचर का आसानी से मोबाइल नंबर हासिल कर लिया।



आरोपी नीशू ने बीते मंगलवार को दोपहर ढाई बजे टीचर पर एसिड अटैक किया था। पुलिस ने 55 घंटों के भीतर गुरूवार रात्रि साढ़े दस बजे आरोपी नीशू का घेराबंदी कर हाफ एनकाउंटर कर दिया। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई का कहना है कि वारदात के बाद ही बाॅर्डर सील करके सर्चिंग की जा रही थी। लेकिन आरोपी उस समय गिरप्त में नहीं आ सका।



मुठभेड़ वाली जगह पर चार थानों का पुलिस बल पहुंचा। ASP उत्तरी कुलदीप सिंह,सिओ असमोली कुलदीप कुमार भी पहुंच गए। नीशू पिछले दो सालों से दूध की डेयरी में केमिस्ट का कार्य करता था। फिलहाल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य लाभ मिलने पर उससे आगे की पुछतांछ की जाएगी। पुलिस ने उसके पास से इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी 315 बोर का तमंचा,कारतूस और दो खोखे बरामद किए है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें