iQOO 15 : 26 नवंबर को पहली बार किसी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में एक ऐसा फीचर आने वाला है, जो फ्लैगशिप स्मार्टफोन कैटिगरी को नई दिशा में लेकर जाएगा। वीवो का सब ब्रैंड आईकू अपना नया फ्लैगशिप आईकू 15 लॉन्च करने जा रहा है। दावा है कि इस फोन के साथ यूजर्स को प्रीमियम परफॉर्मेंस, एडवांस कैमरा, बेहतरीन सॉफ्टवेयर और स्मार्टफोन में दमदार एआई फीचर्स दिए जाएंगे। बैटरी लाइफ और डिस्प्ले के मामले में ब्रैंड बहुत कुछ नया करने जा रहा है, जिनमें से एक है आईकू 15 का डिस्प्ले। इस फोन में Samsung 2K M14 LEAD ओलेड डिस्प्ले मिलने जा रहा है। दावा है कि किसी भी एंड्रॉयड फोन में पहली बार यह डिस्प्ले इस्तेमाल हो रहा है।
क्या है Samsung 2K M14 LEAD ओलेड डिस्प्ले? Samsung 2K M14 LEAD ओलेड डिस्प्ले को सैमसंग ने बनाया है। रिपोर्टों के अनुसार, इस नाम में लीड का अर्थ है- लो पावर, इको फ्रेंडली, ऑगमेंटेड ब्राइटनैस, डिजाइंड टु बी स्लिम एंड लाइट। डिस्प्ले को इस तरह बनाया है कि यह ज्यादा ब्राइट होता है और बैटरी कम खर्च करता है। यह डिस्प्ले 2K रेजॉलूशन ऑफर करता है। 144 हर्त्ज तक रिफ्रेश रेट देता है। ऐसे डिस्प्ले को गेमिंग के लिए बेहतरीन माना जाता है। सैमसंग के अनुसार, इस डिस्प्ले की बदौलत उतनी ही बैटरी खर्च होने पर ज्यादा ब्राइटैनस मिलती है।
iQOO 15 में क्या डिस्प्ले होगा iQOO 15 में भी Samsung 2K M14 LEAD™ OLED डिस्प्ले दिया जा रहा है। यह 2K रेजॉलूशन और 144 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट देगा। डिस्प्ले में 6 हजार निट्स की पीक्र ब्राइटनैस दी जाएगी। दावा है कि भारत का सबसे ब्राइट डिस्प्ले स्मार्टफोन होगा। इसके अलावा, फोन में डॉल्बी विजन और ट्रिपल एंबिएंट लाइट सेंसर दिया जाएगा, जिससे ब्राइटनैस एडजस्ट करना आसान होगा।
iQOO 15 की अन्य खूबियां
iQOO 15 में अबतक का सबसे तेज प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 मिलने वाला है। यह ओरिजनओएस6 पर बेस्ड एंड्रॉयड 16 पर रन करेगा। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सिस्टम मिलने वाला है। मेन सेंसर सोनी आईएमएक्स921 होगा। उसके साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स882 पेरिस्कोप कैमरा दिया जाएगा। तीसरा कैमरा अल्ट्रा वाइड कैमरा होने वाला है। फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। यह फोन 7 हजार एमएएच बैटरी के साथ लाया जा रहा है, जो 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 40 वॉट की वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
क्या है Samsung 2K M14 LEAD ओलेड डिस्प्ले? Samsung 2K M14 LEAD ओलेड डिस्प्ले को सैमसंग ने बनाया है। रिपोर्टों के अनुसार, इस नाम में लीड का अर्थ है- लो पावर, इको फ्रेंडली, ऑगमेंटेड ब्राइटनैस, डिजाइंड टु बी स्लिम एंड लाइट। डिस्प्ले को इस तरह बनाया है कि यह ज्यादा ब्राइट होता है और बैटरी कम खर्च करता है। यह डिस्प्ले 2K रेजॉलूशन ऑफर करता है। 144 हर्त्ज तक रिफ्रेश रेट देता है। ऐसे डिस्प्ले को गेमिंग के लिए बेहतरीन माना जाता है। सैमसंग के अनुसार, इस डिस्प्ले की बदौलत उतनी ही बैटरी खर्च होने पर ज्यादा ब्राइटैनस मिलती है।
iQOO 15 में क्या डिस्प्ले होगा iQOO 15 में भी Samsung 2K M14 LEAD™ OLED डिस्प्ले दिया जा रहा है। यह 2K रेजॉलूशन और 144 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट देगा। डिस्प्ले में 6 हजार निट्स की पीक्र ब्राइटनैस दी जाएगी। दावा है कि भारत का सबसे ब्राइट डिस्प्ले स्मार्टफोन होगा। इसके अलावा, फोन में डॉल्बी विजन और ट्रिपल एंबिएंट लाइट सेंसर दिया जाएगा, जिससे ब्राइटनैस एडजस्ट करना आसान होगा।
iQOO 15 की अन्य खूबियां
iQOO 15 में अबतक का सबसे तेज प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 मिलने वाला है। यह ओरिजनओएस6 पर बेस्ड एंड्रॉयड 16 पर रन करेगा। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सिस्टम मिलने वाला है। मेन सेंसर सोनी आईएमएक्स921 होगा। उसके साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स882 पेरिस्कोप कैमरा दिया जाएगा। तीसरा कैमरा अल्ट्रा वाइड कैमरा होने वाला है। फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। यह फोन 7 हजार एमएएच बैटरी के साथ लाया जा रहा है, जो 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 40 वॉट की वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
You may also like

मनी लॉन्ड्रिंग पर नजर रखने वाली FATF क्यों कर रही भारत की तारीफ?

पुत्र की हत्या कर कुएं में कूदी विवाहिता को ग्रामीण ने बचाया

सावधान! ये मोबाइल चार्जर आपकी जान ले सकता है, सरकार का अलर्ट

'जस्सी वेड्स जस्सी' का नया गाना 'इश्क ए देसी' निस्वार्थ प्यार को समर्पित : असीस कौर

सोया हुआˈ भाग्य जगाना हो तो करें इन चीजों का गुप्त दान बनते हैं रुके हुए काम और मिलती है अद्भुत सफलता﹒




