Next Story
Newszop

Akshaya Tritiya 2025 Shopping: अक्षय तृतीया पर राशि अनुसार करें खरीदारी और दान, सोने सी चमकेगी आपकी किस्मत

Send Push
Akshaya Tritiya Buying Things: अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस बार अक्षय तृतीया पर एक साथ कई शुभ योग का संयोग होने जा रहा है। अक्षय तृतीया पर इस बार करीब 100 साल बाद गजकेसरी राजयोग बन रहा है। वहीं, 24 साल बाद अक्षय तृतीया के मौके पर अक्षय योग का बेहद शुभ संयोग बनने जा रहा है। इससे पहले अक्षय तृतीया के मौके पर वर्ष 2001 में अक्षय योग बना था। अब 24 साल बाद यह योग बना है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, अक्षय योग व्यक्ति को अक्षय पुण्य की प्राप्ति करता है। ऐसे में अक्षय तृतीया पर अक्षय पुण्य की प्राप्ति के लिए अपनी राशि अनुसार, दान और खरीदारी करनी चाहिए। ऐसा करने से आपके लिए उन्नति और सफलता के द्वार खुलेंगे। आइए जानते हैं अक्षय तृतीया पर राशि अनुसार क्या खरीदारी और दान करें।
​मेष राशि, अक्षय तृतीया पर करें चावल का दान image

अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर मेष राशि के जातक चाहें सोने की खरीदारी कर सकते है। इस दिन यदि आप सोने की खरीदारी भी नहीं कर पाते हैं तो आपके लिए चावल का दान करना बेहद लाभकारी साबित होगा। यह दान किसी जरूरतमंद या पंडित जी को कर सकते हैं। अक्षय तृतीया पर आपको आर्थिक लाभ और परिवार में खुशियां मिलेंगी।


​वृष राशि, अक्षय तृतीया पर करें फल का दान image

अक्षय तृतीया के पावन मौके पर वृषभ राशि के जातकों के लिए सोना और चांदी का दान करना उत्तम साबित होगा। आप किसी मंदिर में जाकर अपने सामर्थ्य के अनुसार, सोना या चांदी का दान कर सकते हैं। साथ ही इस दिन आप चाहें तो फल दान भी कर सकते हैं। अक्षय तृतीया के मौके पर आपको पुण्य का अच्छा फल मिलेगा।


​मिथुन राशि, खीरे का दान करें image

अक्षय तृतीया के दिन मिथुन राशि के जातकों ब्राह्मणों को 11 या 21 खीरे दान कर सकते हैं। इस दिन चांदी खरीदना आपके लिए बेहद शुभ फलदायी रहने वाला है। इस दिन आपकी कमाई भी अच्छी रहेगी साथ ही कारोबारियों का कामकाज बढ़ेगा लेकिन खर्च भी बने रहेगा।


​कर्क राशि, अक्षय तृतीया पर वस्त्रों का दान करें image

अक्षय तृतीया के मौके पर कर्क राशि के जातक किसी अनाथ आश्रम या वृद्ध आश्रम में जाकर खाने पीने की चीजों का दान या वस्त्र दान करते हैं तो उनपर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की असीम कृपा बनी रहेगी। साथ ही फल या नए कपड़े दान करने से आपके जीवन में सुख समृद्धि बनी रहेगी। इस दिन निवेश करना भी आपके लिए विशेष फलदायी रहने वाला है।


​सिंह राशि, अक्षय तृतीया ब्राह्मणों को भोजन कराएं image

अक्षय तृतीया का शुभ फल प्राप्त करने के लिए सिंह राशि के जातक गरीबों और ब्राह्मणों को इस दिन भोजन कराएं। अपने सामर्थ्य के अनुसार, सोना और उससे जुड़े आभूषण खरीदना बहुत शुभ है। हालांकि, इस अवधि में आपके खर्चे काफी ज्यादा रहने वाले हैं। थोड़ा बजट का ख्याल रखकर की कोई कामकाज करें।


​कन्या राशि , अक्षय तृतीया पर पंखे और जल का दान करें image

अक्षय तृतीया के मौके पर कन्या राशि के जातकों को फल प्राप्त करने के लिए मंदिर में मौसमी फल, पंखे और जल का दान (मिट्टी के घड़े भी आप दान में दे सकते हैं) करना बेहद लाभकारी रहेगा। इसके अलावा सोने की वस्तुएं खरीदना भी बहुत फलदायी माना जाता है। इस राशि के जातकों के करियर में अच्छी ग्रोथ मिलेगी।


​तुला राशि, अक्षय तृतीया पर करें आटा दही का दान image

अक्षय तृतीया के मौके पर तुला राशि के जातक दूध, आटा, दही जैसी का दान करें। इस आप चांदी खरीदते हैं तो आपके जीवन में शीतलता आएगी। इस राशि के लोगों को लाभ के साथ खर्च का भी सामना करना होगा। कमाई का मौका मिलेगा। घर के बड़ों से लाभ मिलेगा। अचानक लाभ और हानि का भी संयोग बनेगा


वृश्चिक राश, अक्षय तृतीया पर करें मिठाई का दान image

अक्षय तृतीया के मौके पर वृश्चिक राशि के जातकों के लिए दिन बहुत ही लाभकारी साबित होगा जरूरतमंद और भूखे लोगों को भोजन, पानी और मिठाई दान करना शुभ माना जाएगा। इस दिन आपके लिए तांबे की वस्तुएं खरीदना बहुत शुभ रहेगा। धातु में निवेश करना आपके लिए लाभकारी रहेगा।


​धनु राशि, अक्षय तृतीया पर करे फलों का दान image

अक्षय तृतीया के मौके पर जरुरतमंद लोगों को मौसमी फल जैसे आम, तरबूज, खरबूजा आदि खिलाने से आपको शांति मिलेगी साथ ही । धनु राशि के जातकों के लिए इस खास मौके पर सोने से जुड़ी वस्तुएं खरीदना भी बेहद शुभ रहेगा। कमाई का मौका मिलेगा। आपकी कोई अधूरी चाहत पूरी हो सकती है।


मकर राशि, अक्षय तृतीया पर करें मिठाई का दान image

अक्षय तृतीया के अवसर पर मकर राशि के जातकों को इस दिन मिठाई का दान करना चाहिए। साथ ही इस दिन आप नए फर्नीचर की खरीदारी से अच्छे परिणाम मिलेंगे। साथ ही इस दिन आपके किसी शुभ कार्य में काफी ज्यादा खर्चा भी हो सकता है।

Loving Newspoint? Download the app now