वाराणसी: रविवार देर रात कुछ युवकों ने आईएमएस बीएचयू के डेंटल फैकल्टी के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर) की पिटाई कर दी। खबर मिलते ही दूसरे रेजिडेंट रूइया हॉस्टल के पास पहुंचे। नाराज रेजिडेंट चीफ प्रॉक्टर ऑफिस पहुंचे और कार्रवाई की मांग करने लगे। उनका आरोप है कि बाइक पर छह लोग आए थे। उनके मुंह पर ढंके हुए थे। उन्हीं ने मारपीट की है।
ये रेजिडेंट डॉक्टर एलडी गेस्ट हाउस चौराहे के पास रूइया मेडिकल ब्लॉक में रहते हैं। अपने शिकायती पत्र में उन्होंने लिखा है, रात करीब 10:45 बजे कुछ रेजिडेंट हॉस्टल के पास खड़े थे। इसी दौरान बिरला चौराहे के पास बाइक पर सवार होकर छह युवक लाठी-डंडा लेकर आए। नाम-पता पूछने के बाद जैसे ही पता चला कि हम लोग आईएमएस से हैं तो युवकों ने हम लोगों की पिटाई कर दी।
सूचना मिलने के बाद करीब 100 से अधिक रेजिडेंट डॉक्टर आधी रात को चीफ प्रॉक्टर ऑफिस पहुंच गए। रेजिडेंट डॉक्टरों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने ऐलान किया कि अगर उनकी मांगें नहीं पूरी हुईं तो आंदोलन होगा।
इस सिलसिले में लंका थाने के प्रभारी का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आईएमएस बीएचयू के डिप्टी चीफ प्रॉक्टर डॉ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि छात्रों के साथ वारदात की जानकारी मिली है। मामले की जांच करके जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
ये रेजिडेंट डॉक्टर एलडी गेस्ट हाउस चौराहे के पास रूइया मेडिकल ब्लॉक में रहते हैं। अपने शिकायती पत्र में उन्होंने लिखा है, रात करीब 10:45 बजे कुछ रेजिडेंट हॉस्टल के पास खड़े थे। इसी दौरान बिरला चौराहे के पास बाइक पर सवार होकर छह युवक लाठी-डंडा लेकर आए। नाम-पता पूछने के बाद जैसे ही पता चला कि हम लोग आईएमएस से हैं तो युवकों ने हम लोगों की पिटाई कर दी।
सूचना मिलने के बाद करीब 100 से अधिक रेजिडेंट डॉक्टर आधी रात को चीफ प्रॉक्टर ऑफिस पहुंच गए। रेजिडेंट डॉक्टरों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने ऐलान किया कि अगर उनकी मांगें नहीं पूरी हुईं तो आंदोलन होगा।
इस सिलसिले में लंका थाने के प्रभारी का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आईएमएस बीएचयू के डिप्टी चीफ प्रॉक्टर डॉ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि छात्रों के साथ वारदात की जानकारी मिली है। मामले की जांच करके जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
You may also like

फांसी का फंदा कैसे लगाएं? ChatGPT ने यूजर्स को बताया तरीका, कंपनी पर दायर हुए 7 मुकदमे

सर्दियों में नहाना है, तो गाना बदलिए

मुर्शिदाबाद की फैक्ट्रियों में बन रहे बम-बंदूकें, दिलीप घोष ने सरकार से की कार्रवाई की मांग

Cancer Love Horoscope 2026 : कर्क राशि की लव लाइफ रहेगी खुशियों और रोमांस भरी, मिटेंगी सारी गलतफहमियां

लेस्बियन इश्क : महिला ने प्रेमिका के कहने पर अपने ही बेटे की कर डाली हत्या




