लखनऊ: ओडिशा के एक अनाथ आश्रम से भागकर ऐशबाग पहुंचा युवक शनिवार रात गुलजार नगर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया। रविवार सुबह टंकी पर युवक को देख लोग इकट्ठा होने लगे। भीड़ जुटते ही वह डर गया और नीचे कूदने की धमकी देने लगा। बाजारखाला पुलिस ने उसे समझाकर उतारा और आरपीएफ के हवाले कर दिया।
इंस्पेक्टर बाजारखाला बृजेश कुमार ने बताया टंकी पर चढ़ने वाला युवक अभिराम (18) है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है। उसने बताया कि वह ओडिशा में एक अनाथ आश्रम में रहता था। शनिवार रात उसे सोने की जगह नहीं मिल रही थी। स्ट्रीट डॉग के डर से वह टंकी पर चढ़ गया। आरपीएफ उसे ओडिशा रवाना करेगी।
चश्मदीदों का कहना है कि अभिराम शनिवार देर रात ट्रेन से उतरा था। कुछ देर इधर-उधर घूमने के बाद वह पास में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया। रविवार की सुबह जब लोगों ने उसे टंकी पर बैठे देखा तो हैरान रह गए। यह नजारा देखने के लिए भीड़ जमा होने लगी।
वहीं दूसरी तरफ टंकी पर बैठा ओडिशा का युवक अभिराम नीचे मौजूद भीड़ को देखकर डर गया। नीचे खड़े लोग उसे टंकी से उतरने के लिए कहने लगे। लेकिन भाषा की समस्या के कारण वह समझ नहीं सका। उसे लगा कि भीड़ उसे मारना चाहती है। इसलिए भीड़ को डराने के लिए वह ऊपर से कूदने की धमकी देने लगा।
इंस्पेक्टर बाजारखाला बृजेश कुमार ने बताया टंकी पर चढ़ने वाला युवक अभिराम (18) है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है। उसने बताया कि वह ओडिशा में एक अनाथ आश्रम में रहता था। शनिवार रात उसे सोने की जगह नहीं मिल रही थी। स्ट्रीट डॉग के डर से वह टंकी पर चढ़ गया। आरपीएफ उसे ओडिशा रवाना करेगी।
चश्मदीदों का कहना है कि अभिराम शनिवार देर रात ट्रेन से उतरा था। कुछ देर इधर-उधर घूमने के बाद वह पास में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया। रविवार की सुबह जब लोगों ने उसे टंकी पर बैठे देखा तो हैरान रह गए। यह नजारा देखने के लिए भीड़ जमा होने लगी।
वहीं दूसरी तरफ टंकी पर बैठा ओडिशा का युवक अभिराम नीचे मौजूद भीड़ को देखकर डर गया। नीचे खड़े लोग उसे टंकी से उतरने के लिए कहने लगे। लेकिन भाषा की समस्या के कारण वह समझ नहीं सका। उसे लगा कि भीड़ उसे मारना चाहती है। इसलिए भीड़ को डराने के लिए वह ऊपर से कूदने की धमकी देने लगा।
You may also like

भारत के स्मार्टफोन मार्केट ने सितंबर तिमाही में वैल्यू को लेकर 18 प्रतिशत की शानदार वृद्धि की दर्ज

खेल: श्रीनगर के होटल में फंसे गेल, राइडर जैसे पूर्व स्टार क्रिकेटर और आखिरी दो टी20 मैच नहीं खेलेंगे ट्रेविस हेड

तेलंगाना हादसा: सरकार ने 7 लाख रुपए का मुआवजा और मजिस्ट्रियल जांच की घोषणा की

एकˈ राजा था। वह एक दिन अपने वज़ीर से नाराज हो गया और उसे एक बहुत बड़ी मीनार के ऊपर कैद कर दिया। एक प्रकार से यह अत्यन्त कष्टप्रद मृत्युदण्ड ही था। न तो उसे कोई भोजन पहुंचा सकता था और न उस गगनचुम्बी मीनार से कूदकर उसके भागने की कोई संभावना थी।﹒

मुजफ्फरनगर: आईआईटीयन युवती ने गंगा बैराज में लगाई छलांग, यूपीएससी में असफल होने से थी परेशान




