वॉशिंगटन: अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक फर्टिलिटी क्लिनिक के बाहर बम विस्फोट हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है। संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने इसे आतंकवादी हमला बताया है। विस्फोट पाम स्प्रिंग्स शहर के डाउनटाउन में हुआ, जिसमें क्लीनिक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और आसपास की इमारतों की खिड़कियों और दरवाजे उड़ गए। शहर के पुलिस प्रमुख ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह जानबूझकर किया गया काम है।एफबीआई के लॉस एंजिलिस कार्यालय के प्रमुख अकील डेविस ने बताया कि इस क्लिनिक को जानबूझकर निशाना बनाया गया। हालांकि, उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि अधिकारियों ने इसके आतंकवादी हमला होने का निष्कर्ष किस आधार पर निकाला। विस्फोट में जान गंवाने वाले व्यक्ति की पहचान की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। विस्फोट में चार लोग घायलडेविस ने यह नहीं बताया कि मृतक ही संदिग्ध है या नहीं, लेकिन उन्होंने कहा कि किसी अन्य संदिग्ध की तलाश नहीं की जा रही। डेविस ने बताया कि विस्फोट में चार लोग घायल हुए हैं। मामले की जानकारी रखने वाले दो कानून प्रवर्तन अधिकारियों के अनुसार, इस घटना की जांच संभावित कार धमाके के रूप में की जा रही है। विस्फोट करने वाले के मारे जाने की संभावनाएक अधिकारी ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि जांचकर्ताओं का मानना है कि मृतक संभवतः वही था जिसने विस्फोट किया था, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि जांच अभी प्रारंभिक चरण में है। पाम स्प्रिंग्स पुलिस प्रमुख एंडी मिल्स ने इसे 'जानबूझकर की गई हिंसा' बताया। पाम स्प्रिंग्स शहर के अनुसार, धमाका सुबह 11 बजे नॉर्थ इंडियन कैनियन ड्राइव के पास हुआ और लोगों को इलाके से दूर रहने की सलाह दी गई। 'अमेरिकन रिप्रोडक्टिव सेंटर्स' क्लिनिक को चलाने वाले डॉ. माहेर अब्दल्लाह ने पुष्टि की कि उनका क्लिनिक क्षतिग्रस्त हुआ है। उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं और आईवीएफ लैब एवं भ्रूण भी सुरक्षित हैं।
You may also like
Anti India Map In Bangladesh: बांग्लादेश में तुर्की समर्थित संगठन सल्तनत-ए-बांग्ला का भारत विरोधी चेहरा आया सामने, नक्शे में दिखाए बिहार और पूर्वोत्तर समेत तमाम राज्य
Good news for central employees: जुलाई 2025 से महंगाई भत्ते में 3% तक की वृद्धि संभव
नगर निगम चुनाव को लेकर आई बड़ी खबर, अजमेर में मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने दी अहम रणनीतिक जानकारी
मुंबई नगर निगम का मिथुन चक्रवर्ती को नोटिस
हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी के 'चुन्नी तेरी सरकती जावे' पर लटके-झटकों ने मचाई यूट्यूब पर धूम, वीडियो हुआ वायरल