नई दिल्ली: सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन के शतक और कप्तान शुभमन गिल के साथ उनकी अटूट दोहरी शतकीय साझेदारी से गुजरात टाइटंस ने लोकेश राहुल के शतक पर पानी फेरते हुए रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से रौंदा। इसी के साथ अंक तालिका के शीर्ष पर जगह बनाई और इंडियन प्रीमियर लीग प्ले ऑफ के लिए भी क्वालीफाई कर लिया। लगातार तीन जीत के साथ टाइटंस के 12 मैच में 18 अंक हो गए हैं और टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। गुजरात की इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स भी समान 12 मैच में 17-17 अंक के साथ प्ले ऑफ में पहुंच गए हैं। पंजाब किंग्स के प्ले ऑफ में पहुंचते ही उनके कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी आईपीएल में इतिहास रच दिया है। कप्तान श्रेयस अय्यर ने बनाया बड़ा रिकॉर्डदरअसल, श्रेयस अय्यर आईपीएल के इतिहास में पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने तीन अलग-अलग फ्रेंचाइजी को आईपीएल के प्ले ऑफ में पहुंचाया। सबसे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बने थे। उनके नेतृत्व डीसी 2019 और 2020 में प्ले ऑफ में क्वालीफाई करी थी। इसके बाद पिछले सीजन उन्होंने बतौर कप्तान कोलकाता नाइटराइडर्स को सिर्फ प्ले ऑफ तक नहीं पहुंचाया बल्कि उनको चैंपियन भी बनाया। वहीं अब 11 साल बाद उन्होंने पंजाब किंग्स को भी प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करवा दिया है। पिछली बार पंजाब 2014 के सीजन में प्ले ऑफ में पहुंची थी। बता दें कि ओवरऑल, श्रेयस अय्यर सिर्फ पांचवें ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने तीन अलग-अलग आईपीएल फ्रेंचाइजियों को लीड किया है। इसमें स्टीव स्मिथ, कुमार संगाकारा, महेला जयवर्धने और अजिंक्य रहाणे भी शामिल हैं। पंजाब ने राजस्थान को चटाई धूलबीते 18 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हराया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए श्रेयस अय्यर की टीम ने 5 विकेट पर 219 रन बनाए थे और 220 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब नें राजस्थान 7 विकेट पर 20 ओवर में 209 ही बना पाई। (भाषा के इनपुट के साथ)
You may also like
श्रेयस अय्यर ने IPL में बनाय बड़ा रिकॉर्ड, बतौर कप्तान रोहित-धोनी और कोहली भी नहीं कर पाए ऐसा
कानपुर चिड़ियाघर में तेजी से फैला बर्ड फ्लू, तेंदुए और बाघ आए चपेट में, बनाए गए रेड जोन
बिहार की राजनीति में आया नया मोड़! बड़े नेता ने BJP को दिया झटका, अपने समर्थकों के साथ RJD में हुए शामिल
62 वर्षीय पूर्व विधायक की युवा दुल्हन से शादी, राजनीतिक भविष्य पर चर्चा
गर्मियों की सबसे बड़ी काट है मुलेठी, दिमाग ही नहीं, शरीर को भी रखता है ठंडा