Next Story
Newszop

आज से UPI से 10 लाख रुपये तक कर सकेंगे पेमेंट, जानिए क्या-क्या बदल गया है

Send Push
नई दिल्ली : यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) यूज करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बड़े लेनदेन की सीमा 5 लाख रुपये से बढ़ा दी है। यह नियम 15 सितम्बर 2025 यानी आज से लागू हो गए हैं। इसके तहत वेरिफाइड मर्चेंट्स के लिए एक दिन में 10 लाख रुपये तक का ऑनलाइन भुगतान किया जा सकेगा। यह बदलाव कुछ खास ऑनलाइन भुगतान जैसे शेयर बाजार में निवेश, बीमा पेमेंट, क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट आदि के लिए लागू होगा। यदि Phonepe, Paytm या Gpay सरीखे ऐप्स यूज करते हैं, तो यहां पर समझ लें कि क्या कुछ बदला है?



हालांकि, दो लोगों के बीच यानी पर्सन-टू-पर्सन लेनदेन की सीमा पहले की तरह ही 1 लाख रुपये प्रतिदिन रहेगी। इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। इन नए नियमों को लाने का मकसद लोगों को बड़े भुगतान के लिए बार-बार लेनदेन करने के झंझट से मुक्ति दिलाना है। अब बीमा प्रीमियम, लोन की EMI या निवेश से जुड़े भुगतान आसानी से एक बार में कर सकेंगे। इससे भुगतान प्रक्रिया तेज और सुगम होगी। UPI ऐप्स की डेली या प्रति घंटे की लिमिट भी एक्सीड नहीं होगी, इसलिए एक तरह से यह UPI ID यूजर्स के लिए भी फायदे का ऑप्शन होगा।





क्या-क्या बदला

अब तक PhonePe में न्यूनतम KYC के साथ ₹10,000 प्रति दिन ट्रांसफर किए जा सकते थे। पूर्ण KYC के साथ ₹2 लाख प्रति ट्रांजैक्शन और ₹4 लाख प्रति दिन ट्रांजैक्शन किए जा सकते थे। Paytm से प्रति दिन ₹1 लाख, प्रति घंटे ₹20,000 और प्रति घंटे अधिकतम 5 ट्रांजैक्शन किए जा सकते थे। इसी तरह Google Pay से प्रति दिन ₹1 लाख और अधिकतम 20 ट्रांजैक्शन किए जा सकते थे।



image

क्रेडिट कार्ड बिल के भुगतान के लिए यूपीआई की एक बार की लेनदेन सीमा अब 5 लाख रुपये होगी। साथ ही, एक दिन में अधिकतम 6 लाख रुपये तक का भुगतान किया जा सकेगा। अगर आप ट्रैवल से जुड़ा कोई भुगतान कर रहे हैं, वह भी एक बार में 5 लाख रुपये तक का लेनदेन संभव होगा। इसके अलावा, लोन और EMI के भुगतान की सीमा भी बढ़ाकर 5 लाख रुपये प्रति लेनदेन कर दी गई है। एक दिन में अधिकतम 10 लाख रुपये तक का भुगतान किया जा सकता है। इससे लोगों को बड़े लोन या EMI चुकाने में आसानी होगी।

Loving Newspoint? Download the app now