मलाइका अरोड़ा के 23 अक्टूबर को मनाए बर्थडे के बाद से सोशल मीडिया पर उनकी उम्र को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। हर कोई जानना चाह रहा है कि मलाइका की उम्र अभी कितनी है? यह चर्चा एक्ट्रेस के 2019 के कुछ सोशल मीडिया पोस्ट वायरल होने के बाद शुरू हुई। इस कन्फ्यूजन को अब मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा ने क्लियर किया है। उन्होंने बताया है कि मलाइका की उम्र कितनी है।
हाल ही मलाइका अरोड़ा ने अपना बर्थडे मनाया था, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सामने आए तो लोगों का दिमाग चकरा गया। सभी लोग मलाइका का 50वां बर्थडे मना रहे थे। उनके केक पर 50 लिखा हुआ था। इसी बीच सोशल मीडिया पर 2019 के कुछ पुराने पोस्ट सामने आए, जिनमें दावा किया गया कि मलाइका ने तब अपना 46वां बर्थडे मनाया था। उस हिसाब से देखा जाए, तो अब 2025 में मलाइका का 52वां बर्थडे होना चाहिए।
अमृता अरोड़ा ने बताई मलाइका की असली उम्र, शेयर किया पोस्ट
इन अटकलों को अब अमृता अरोड़ा ने विराम लगाया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट लिखा और साथ में बताया कि मलाइका की उम्र कितनी है। उन्होंने मलाइका के केक की तस्वीर शेयर की, जिस पर 50 लिखा हुआ था। साथ में अमृता ने लिखा, '50 साल की उम्र के इतने सालों के लिए। आखिरकार तुम 50 साल की हो गई, मेरी प्यारी बहन।'
अमृता ने दिखाई थी बर्थडे की झलक, मलाइका ने भी उम्र को लेकर शेयर किया यह पोस्ट
इस तरह अमृता ने कन्फर्म कर दिया कि मलाइका की उम्र 50 साल है। मलाइका का बर्थडे गोवा में मनाया गया था। इसका एक वीडियो अमृता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, जिसमें मलाइका एक दोस्त के साथ 'छैयां छैयां' गाने पर डांस करती नजर आ रही थीं। वहीं, मलाइका ने भी अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की झलकियां शेयर कीं। साथ ही उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर किया था, जिसमें किसी ने लिखा था, 'इतने साल तक 53 साल की रहने के बाद आखिरकार तुम 50 साल की हो गईं।'
'थामा' में आइटम सॉन्ग में नजर आईं मलाइका
मलाइका के करियर की बात करें, तो वह एक्टिंग से तो कई साल से दूर हैं, पर रियलिटी शोज जज करती हैं। इसके अलावा वह हाल ही 'थामा' में एक आइटम सॉन्ग में नजर आईं, जो खूब वायरल हो रहा है।
हाल ही मलाइका अरोड़ा ने अपना बर्थडे मनाया था, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सामने आए तो लोगों का दिमाग चकरा गया। सभी लोग मलाइका का 50वां बर्थडे मना रहे थे। उनके केक पर 50 लिखा हुआ था। इसी बीच सोशल मीडिया पर 2019 के कुछ पुराने पोस्ट सामने आए, जिनमें दावा किया गया कि मलाइका ने तब अपना 46वां बर्थडे मनाया था। उस हिसाब से देखा जाए, तो अब 2025 में मलाइका का 52वां बर्थडे होना चाहिए।
अमृता अरोड़ा ने बताई मलाइका की असली उम्र, शेयर किया पोस्ट
इन अटकलों को अब अमृता अरोड़ा ने विराम लगाया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट लिखा और साथ में बताया कि मलाइका की उम्र कितनी है। उन्होंने मलाइका के केक की तस्वीर शेयर की, जिस पर 50 लिखा हुआ था। साथ में अमृता ने लिखा, '50 साल की उम्र के इतने सालों के लिए। आखिरकार तुम 50 साल की हो गई, मेरी प्यारी बहन।'
अमृता ने दिखाई थी बर्थडे की झलक, मलाइका ने भी उम्र को लेकर शेयर किया यह पोस्ट
इस तरह अमृता ने कन्फर्म कर दिया कि मलाइका की उम्र 50 साल है। मलाइका का बर्थडे गोवा में मनाया गया था। इसका एक वीडियो अमृता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, जिसमें मलाइका एक दोस्त के साथ 'छैयां छैयां' गाने पर डांस करती नजर आ रही थीं। वहीं, मलाइका ने भी अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की झलकियां शेयर कीं। साथ ही उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर किया था, जिसमें किसी ने लिखा था, 'इतने साल तक 53 साल की रहने के बाद आखिरकार तुम 50 साल की हो गईं।'
'थामा' में आइटम सॉन्ग में नजर आईं मलाइका
मलाइका के करियर की बात करें, तो वह एक्टिंग से तो कई साल से दूर हैं, पर रियलिटी शोज जज करती हैं। इसके अलावा वह हाल ही 'थामा' में एक आइटम सॉन्ग में नजर आईं, जो खूब वायरल हो रहा है।
You may also like

किम कार्दशियन का खुलासा, 45 की उम्र में हो गया है ब्रेन एन्यूरिज्म, कान्ये वेस्ट संग तलाक और तनाव की कही बात

Amit Shah: 'अब 100 बख्तियार खिलजी भी आ जाएं तो नालंदा विश्वविद्यालय को कोई हाथ नहीं लगा सकता'

अमेरिका से चीन के महत्वपूर्ण बुनियादी संस्थापनों पर साइबर हमलों को तुरंत रोकने का चीन का आग्रह –

Video: खर्राटे मारकर सो रही थी महिला तभी आ गए नागराज` फन फैलाकर मजे से ऊपर बैठ गए फिर..

एचएलएल लाइफकेयर ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सरकार को 69.53 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड लाभांश दिया




