सुप्रभात...कैसे हैं आप?सुबह की चाय के साथ NBT ऑनलाइन में पढ़िए बड़ी खबरों की ब्रीफिंग। लेकिन सबसे पहले एक नजर आज के बड़े इवेंट्स पर।
अब नजर डालते हैं 5 बड़ी खबरों पर... 1. जेपी नड्डा बने रहेंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्षबीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव एक बार फिर टल गया है। बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देखते हुए पार्टी ने कुछ समय के लिए आंतरिक चुनाव टालने पर सहमति जताई है। तब तक जेपी नड्डा ही अध्यक्ष की कुर्सी संभालेंगे। पूरी खबर पढ़ना चाहते हैं तो 'क्लिक करें' 2. 35 गेंदों में वैभव सूर्यवंशी का शतकजयपुर में राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में तूफानी शतक जड़ा। उन्होंने मात्र 35 गेंदों में सेंचुरी बनाकर इतिहास रच दिया और आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने 7 चौके और 11 छक्के की मदद से यह कीर्तिमान स्थापित किया। पूरी खबर पढ़ना चाहते हैं तो 'क्लिक करें'
3. पाकिस्तान में इस्लामिक स्टेट का ट्रेनिंग सेंटरपाकिस्तान में इस्लामिक स्टेट के आतंकी कैंप संचालित हो रहे हैं। इन कैंपों को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का संरक्षण प्राप्त है। यह खुलासा अफगानिस्तान में अमेरिका के पूर्व प्रतिनिधि जालमे खलीलजाद ने किया है। उन्होंने बताया है कि ऐसे ही एक कैंप पर हाल में ही बलूच विद्रोहियों ने हमला किया था। पूरी खबर पढ़ना चाहते हैं तो 'क्लिक करें' 4. अंधेरे में डूबा यूरोप, तीन देशों में ब्लैकआउटयूरोप में ब्लैकआउट के कारण फ्रांस, स्पेन और पुर्तगाल में लाखों लोगों को अंधेरे का सामना करना पड़ा है। इन तीनों देशों में हवाई और रेल यातायात पर भी इसका असर पड़ा है। इसके अलावा मैड्रिड ओपन को भी सस्पेंड कर दिया गया है। इस हमले के पीछे साइबर अटैक से भी इनकार नहीं किया जा रहा। पूरी खबर पढ़ना चाहते हैं तो 'क्लिक करें'
5. सोने की कीमत में बड़ी गिरावट, क्या है मौकाग्लोबल संकेतों के चलते दिल्ली के सराफा बाजार में सोने की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई, सोना 1,000 रुपये सस्ता होकर 98,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी भी 1,400 रुपये लुढ़ककर 98,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। अमेरिका-चीन व्यापार तनाव में कमी और डॉलर की मजबूती से सोने पर दबाव बढ़ा है। पूरी खबर पढ़ना चाहते हैं तो 'क्लिक करें'
अब पढ़िए चर्चा में रहीं ये 5 बड़ी खबरें 1. पाकिस्तान को FATF ग्रे लिस्ट में ले जाएं: ओवैसी... क्लिक करें 2. अधिकारों पर अतिक्रमण के आरोप लग रहे: सुप्रीम कोर्ट... क्लिक करें 3. पंकज उधास सहित दिग्गजों को मिला पद्म पुरस्कार... क्लिक करें 4. चार रातों में 11 बार सीजफायर का उल्लंघन... क्लिक करें 5. कैलाश मानसरोवर यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी... क्लिक करें
अब पढ़िए कल की 5 बड़ी खबरें 1. भारत के S-400 से डरा पाकिस्तान, F-16 को छिपाया... क्लिक करें 2. भारत 2-4 दिन में कर सकता है हमला, बोले PAK के मंत्री...क्लिक करें 3. क्या शुरू हो गई पाकिस्तान को चौतरफा घेरने की तैयारी?... क्लिक करें 4. पाकिस्तानी सेना के दुश्मन ने बता दिया भारत के पास क्या हैं विकल्प...क्लिक करें 5. अमेरिका के साथी बदल रहे पाला, चीन की तरफ पलटी बाजी... क्लिक करें
गुड मॉर्निंग इंडिया की हमारी यह पहल आपको कैसी लग रही है? लगातार अपडेट्स कर इसे और बेहतर बनाने के लिए हमें आपके सुझाव चाहिए। इसलिए आपनी महत्वपूर्ण राय देने के लिए आप हमसे (selfiewithnbt@gmail.com) पर संपर्क कर सकते हैं। आपका दिन शुभ हो...
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे दिल्ली के भारत मंडपम में युग्म सम्मेलन में भाग लेंगे।
- राहुल गांधी आज और कल अमेठी के साथ-साथ रायबरेली का दौरा करेंगे।
- भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी की दूसरी जमानत याचिका पर एंटवर्प कोर्ट ऑफ अपील में आज सुनवाई होगी।
- पेगासस जासूसी मामले में दायर याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट



You may also like
Tata Altroz Facelift Launch on May 22: Here's What to Expect
Jokes: मां- तू कितने साल की लड़की से शादी करेगा...
Chanakya Niti: महिलाओं में पुरुषों से 8 गुना अधिक होती है इन 3 कामों की इच्छा.. फिर भी नहीं होती संतुष्ट ⤙
मुश्किल वक्त में याद रखें चाणक्य नीति की 5 बातें, हर राह हो जाएगी आसान' ⤙
SBI FD Interest Rate Cut: फिर भी मिलेगा आकर्षक ब्याज, 1 लाख जमा करने पर 24,604 रु. की कमाई