नई दिल्ली: ब्यूटी एंड फैशन कंपनी नायका की पैरेंट कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स ने दूसरी तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है। सितंबर तिमाही में कंपनी ने शानदार मुनाफा कमाया है। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 243% बढ़कर 34 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल इसी तिमाही में यह 10 करोड़ रुपये था। इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 25% बढ़कर 2,346 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में यह 1,875 करोड़ रुपये था।
अगर पिछली तिमाही से तुलना करें, तो कंपनी का नेट प्रॉफिट 48% बढ़ा है। पिछली तिमाही में यह 23 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 9% बढ़कर 2,155 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान Nykaa का ग्रॉस प्रॉफिट 1,054 करोड़ रुपये रहा। यह कंपनी की कुल कमाई का 50% है। पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले यह 28% बढ़ा है। कंपनी का कहना है कि इस तिमाही में ग्रॉस मार्जिन पिछले 12 तिमाहियों में सबसे अच्छा रहा है।
शेयर का हाल
कंपनी का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 0.20% तेजी के साथ 245.95 रुपये पर रहा। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 70,381.06 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 268 रुपये और न्यूनतम स्तर 154.90 रुपये है।
अगर पिछली तिमाही से तुलना करें, तो कंपनी का नेट प्रॉफिट 48% बढ़ा है। पिछली तिमाही में यह 23 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 9% बढ़कर 2,155 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान Nykaa का ग्रॉस प्रॉफिट 1,054 करोड़ रुपये रहा। यह कंपनी की कुल कमाई का 50% है। पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले यह 28% बढ़ा है। कंपनी का कहना है कि इस तिमाही में ग्रॉस मार्जिन पिछले 12 तिमाहियों में सबसे अच्छा रहा है।
शेयर का हाल
कंपनी का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 0.20% तेजी के साथ 245.95 रुपये पर रहा। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 70,381.06 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 268 रुपये और न्यूनतम स्तर 154.90 रुपये है।
You may also like

Dwarka Road Rage Case: द्वारका रोड-रेज मामले में FIR दर्ज, फेमस सिंगर के कार्यक्रम से लौटने के दौरान हुआ था बवाल

बेंगलुरू के रेस्टोरेंट को 'कर्नाटिक' नाम रखना पड़ा भारी, दिल्ली की कोर्ट ने लगा दिया 50 हजार का जुर्माना

सुलक्षणा पंडित के अंतिम संस्कार में पहुंची पूनम ढिल्लों, कहा, 'उन्होंने बहुत कुछ झेला'

क्या माही विज की तबीयत ने उनके ड्रीम प्रोजेक्ट को खतरे में डाल दिया?

50 वर्षˈ से अधिक उम्र वाले इस पोस्ट को सावधानी पूर्वक पढें क्योंकि यह उनके आने वाले जीवन के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है﹒




