डिजिटल इंडिया के दौर में शायद ही ऐसा कोई काम है जिसे लैपटॉप या मोबाइल पर डिजिटली न किया जा सके। डिजिटली होने वाले तमाम कामों में अब सिलेंडर की बुकिंग कराना भी शामिल हो गया है। अब आप जब चाहें आराम से अपने पसंदीदा मैसेंजर WhatsApp के जरिए सिलेंडर बुक करवा सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना, सिर्फ आपके फोन में कुछ जरूरी नंबर होने चाहिए। अपने सर्विस प्रोवाइडर के नंबर पर मैसेज भेजकर चैट के अंदाज में चंद क्लिक्स में आप सिलेंडर बुक करवा सकते हैं। चलिए जरूरी नंबर्स और प्रोसेस को पूरा समझ लेते हैं।
जरूरी नंबर्सअगर आप WhatsApp के जरिए सिलेंडर बुक कराना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले अपने प्रोवाइडर के WhatsApp नंबर को फोन में सेव करना होगा। अगर आपका एलपीजी सिलेंडर प्रोवाइडर एचपी यानी कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम है, तो आप अपने फोन में उनका WhatsApp नंबर 9222201122 को सेव कर सकते हैं। इसी तरह अगर आपका एलपीजी सिलेंडर प्रोवाइडर इण्डेन है, तो उनके WhatsApp नंबर 7588888824 को सेव कर लें। ध्यान रहे कि उनका नंबर सेव करने पर आपको WhatsApp पर इंडियन ऑइल का अकाउंट दिखाई देगा क्योंकि इण्डेन उन्हीं का बैंड है। अगर आप Bharat Gas के ग्राहक हैं, तो आप 1800224344 को सेव कर सकते हैं।
ऐसे करें बुकआप जिस भी एलपीजी गैस सिलेंडर बुक करवाने वाली कंपनी के ग्राहक हैं, उसका नंबर अपने फोन में सेव कर लें। अगर आप सेव न भी करना चाहें, तो अपने खुद के पास उस नंबर को WhatsApp पर भेज दें और उसके बाद उस नंबर पर टैप करके बात करना शुरू कर दें। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने प्रोवाइडर को एक Hi का मैसेज भेजना होगा। जिसके जवाब में आपको अलग-अलद ऑप्शन के साथ एक रिप्लाई मिलेगा। उन ऑप्शंस में से आप बुकिंग का ऑप्शन चुनें और अपना कस्टमर आईडी उपलब्ध करवा दें। कंफर्म करने के साथ ही आपकी सिलेंडर बुकिंग पूरी हो जाएगी और एक कंफर्मेशन मैसेज भी आपको तुरंत प्राप्त हो जाएगा।
क्या है फायदाइस बात में कोई दो राय नहीं है कि सिलेंडर बुकिंग के लिए आप अपने प्रोवाइडर के नंबर पर कॉल करके भी बुकिंग करवा सकते हैं लेकिन WhatsApp पर बुकिंग करवाने के कई फायदे भी हैं। कई बार कॉल न कर पाने की स्थिति में WhatsApp से बुकिंग करवाना काफी आसान रहता है। इसके लिए यह भी जरूरी नहीं कि आपका नंबर रिचार्ज हो। अगर आपके पास इंटरनेट का सोर्स है जैसे कि WiFi तब भी आप अपना सिलेंडर आसानी से बुक करवा सकते हैं। इसके अलावा WhatsApp से अपने एलपीजी सिलेंडर के प्रोवाइडर से जुड़ जाने से आपको समय-समय पर जरूरी जानकारी के मैसेजेस भी सर्विस प्रोवाइडर की ओर से मिलते रहते हैं।
जरूरी नंबर्सअगर आप WhatsApp के जरिए सिलेंडर बुक कराना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले अपने प्रोवाइडर के WhatsApp नंबर को फोन में सेव करना होगा। अगर आपका एलपीजी सिलेंडर प्रोवाइडर एचपी यानी कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम है, तो आप अपने फोन में उनका WhatsApp नंबर 9222201122 को सेव कर सकते हैं। इसी तरह अगर आपका एलपीजी सिलेंडर प्रोवाइडर इण्डेन है, तो उनके WhatsApp नंबर 7588888824 को सेव कर लें। ध्यान रहे कि उनका नंबर सेव करने पर आपको WhatsApp पर इंडियन ऑइल का अकाउंट दिखाई देगा क्योंकि इण्डेन उन्हीं का बैंड है। अगर आप Bharat Gas के ग्राहक हैं, तो आप 1800224344 को सेव कर सकते हैं।
ऐसे करें बुकआप जिस भी एलपीजी गैस सिलेंडर बुक करवाने वाली कंपनी के ग्राहक हैं, उसका नंबर अपने फोन में सेव कर लें। अगर आप सेव न भी करना चाहें, तो अपने खुद के पास उस नंबर को WhatsApp पर भेज दें और उसके बाद उस नंबर पर टैप करके बात करना शुरू कर दें। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने प्रोवाइडर को एक Hi का मैसेज भेजना होगा। जिसके जवाब में आपको अलग-अलद ऑप्शन के साथ एक रिप्लाई मिलेगा। उन ऑप्शंस में से आप बुकिंग का ऑप्शन चुनें और अपना कस्टमर आईडी उपलब्ध करवा दें। कंफर्म करने के साथ ही आपकी सिलेंडर बुकिंग पूरी हो जाएगी और एक कंफर्मेशन मैसेज भी आपको तुरंत प्राप्त हो जाएगा।
क्या है फायदाइस बात में कोई दो राय नहीं है कि सिलेंडर बुकिंग के लिए आप अपने प्रोवाइडर के नंबर पर कॉल करके भी बुकिंग करवा सकते हैं लेकिन WhatsApp पर बुकिंग करवाने के कई फायदे भी हैं। कई बार कॉल न कर पाने की स्थिति में WhatsApp से बुकिंग करवाना काफी आसान रहता है। इसके लिए यह भी जरूरी नहीं कि आपका नंबर रिचार्ज हो। अगर आपके पास इंटरनेट का सोर्स है जैसे कि WiFi तब भी आप अपना सिलेंडर आसानी से बुक करवा सकते हैं। इसके अलावा WhatsApp से अपने एलपीजी सिलेंडर के प्रोवाइडर से जुड़ जाने से आपको समय-समय पर जरूरी जानकारी के मैसेजेस भी सर्विस प्रोवाइडर की ओर से मिलते रहते हैं।
You may also like
भारत-जापान चंद्रयान-5 के साथ नए युग की शुरुआत, 10 ट्रिलियन येन का निवेश
गुरुग्राम स्पेशल कोर्ट का एसआरएस ग्रुप के भगोड़े प्रमोटरों के खिलाफ एक्शन, नोटिस जारी
होटल में क्यों बिछाई जाती है सफेद रंग की बेडशीट, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप`
साली से शादी करने के लिए यूपी का एक शख्स टावर पर चढ़ा
प्राथमिक शिक्षकों ने सीखे प्रश्न पत्र तैयार करने के टिप्स