साल 2023 में बताया गया कि 'गदर 2' की ऐतिहासिक सफलता के बाद सनी देओल 'बॉर्डर' फ्रैंचाइज़ी को वापस लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मेकर्स ने अनुराग सिंह को निर्देशक के रूप में चुना और एक स्क्रिप्ट पर काम किया जो 'बॉर्डर 2' की ही थी। इसके तुरंत बाद, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ की लीड रोल वाली कास्टिंग के साथ फिल्म और आगे बढ़ी। भारत की सबसे बड़ी वॉर फिल्म के लिए मेकर्स ने गणतंत्र दिवस 2026 पर रिलीज़ को चुना है और अब इसमें एक और अपडेट सामने आया है।पिंकविला के सूत्र के अनुसार भूषण कुमार ने जेपी दत्ता और निधि दत्ता के साथ मिलकर 60 लाख रुपये में कल्ट गाने 'संदेशे आते हैं' के राइट्स हासिल कर लिए हैं। मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'संदेशे आते हैं बॉर्डर की आत्मा है और मेकर्स ने राइट्स हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।' 'बॉर्डर 2' पर बड़ा अपडेटसूत्र ने ये भी कहा, 'यह किसी मेकर या किसी मेलोडी को फिर से बनाने के लिए खर्च की गई सबसे अधिक कीमत में से एक है, लेकिन भूषण 'संदेशे आते हैं' के महत्व को जानते हैं और उन्हें विश्वास है कि देशभक्ति गाना लंबे समय में भरपूर लाभ कमाएगा।' यह गाना भारतीय सेना को श्रद्धांजलि के तौर पर बनाया जाएगा। सनी देओल की 'बॉर्डर 2' को जेपी दत्ता, भूषण कुमार और निधि दत्ता बना रहे हैं। सोनू निगम और अरिजीत सिंह मिलकर गाएंगेसूत्र ने आगे बताया कि 'संदेशे आते हैं 2.0' भारतीय सशस्त्र बलों की कठिनाइयों के बारे में बात करता है और रियल वर्जन जैसा ही होगा। सूत्र ने बताया, 'संदेशे आते हैं 2.0 पर काफी समय से काम चल रहा है और मेकर्स ने एक ऐसा वर्जन तैयार किया है जो पहले पार्ट की विरासत को सही ठहराता है। जहां ओरिजिनल गाना सोनू निगम और रूप कुमार राठौड़ ने गाया था, वहीं संदेशे आते हैं 2.0 को सोनू निगम और अरिजीत सिंह मिलकर गाएंगे। इसे साफतौर पर भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा गाना बताया जा रहा है। इस गाने को सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ पर फिल्माया जाएगा।' 'बॉर्डर 2' कब रिलीज होगी?'बॉर्डर 2' की शूटिंग जोरों पर चल रही है और उम्मीद है कि मेकर्स अगस्त 2025 तक इसे पूरा कर लेंगे। सूत्र ने आगे बताया, 'फिल्म सही दिशा में आगे बढ़ रही है और 2026 के गणतंत्र दिवस पर बड़े पर्दे पर आएगी।' 'बॉर्डर 2' भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म है और मेकर्स भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी वॉर फिल्म बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है।
You may also like
जींद : सिविल सर्जन ने किया अस्पताल निरीक्षण,खामियां मिलने पर दी चेतावनी
फरीदाबाद : पाक पर एयर स्ट्राइक के बाद जिले में सुरक्षा बढ़ी
फरीदाबाद : फोर्स की मूवमेंट की जानकारी सोशल मीडिया पर न करें साझा : सतेंद्र कुमार गुप्ता
फरीदाबाद में बनेगा 50 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट
फरीदाबाद : अवैध खनन करने पर दो ट्रक जब्त