पिछले दिनों बड़े-बड़े सैलरी पैकेज पर हायर करने के लिए सुर्खियों में रही Meta अब छंटनी की वजह से चर्चा में है। खबर है कि कंपनी ने अपने सुपर इंटेलिजेंस लैब डिवीजन से 600 कर्मचारियों को निकाल दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार मेटा के चीफ AI ऑफिसर अलेक्ज़ेंडर वांग ने इसे लेकर एक मेमो जारी किया है। इसमें बताया गया है कि टीम को तेज और प्रभावी बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है। कंपनी का कहना है कि छोटे आकार की टीम में फैसले जल्दी लिए जा सकते हैं और हर सदस्य को ज्यादा जिम्मेदारी और असरदार भूमिका दी जा सकती है। हालांकि, इस कदम से कर्मचारियों और सोशल मीडिया पर नाराजगी भी देखने को मिल रही है।
वांग के मेमो में क्या था?Meta के चीफ AI ऑफिसर वांग ने अपने मेमो में छंटनी का कारण बताते हुए लिखा कि छोटी टीमों में बातचीत और मंजूरी का प्रोसेस तेज हो जाएगा और इससे फैसले लेना आसान होगा। Meta चाहती है कि उनकी AI टीम इंडस्ट्री की सबसे चुस्त और टैलेंटेड टीम बने। गौरतलब है कि मेटा ने हाल के महीनों में OpenAI, Google DeepMind और Apple जैसी कंपनियों से करोड़ों डॉलर खर्च करके AI विशेषज्ञों को भर्ती किया था। वहीं अब कंपनी पुराने AI रिसर्च और इंफ्रास्ट्रक्चर यूनिट्स से कर्मचारियों को हटाकर नई योजना पर काम कर रही है। इस बड़ी छंटनी के बाद भी वांग का कहना है कि कंपनी AI प्रोजेक्ट्स में निवेश कम नहीं करने वाली।
कौन प्रभावित हुए और क्या मिलेगी मददमेटा की इस छटनी के चलते उसके पुराने AI रिसर्च, प्रोडक्ट और इंफ्रास्ट्रक्चर यूनिट्स प्रभावित हुए हैं। बता दें कि नई और हाई-प्रोफाइल TBS लैब को छंटनी से बाहर रखा गया है। बता दें कि जिन कर्मचारियों को हटाया गया है उन्हें 16 हफ्तों का वेतन दिया जाएगा। इसके अलाव नौकरी में पूरे हुए सालों के मुताबिक हर साल के लिए 2 हफ्ते की ज्यादा सैलरी दी जाएगी। निकाले गए कर्मचारियों को नवंबर 21 तक का “नॉन-वर्किंग नोटिस पीरियड” दिया गया है, ताकि वे मेटा में किसी और रोल के लिए आवेदन कर सकें। कंपनी की रिक्रूटमेंट टीम भी उनकी मदद कर रही है।
नाराजगी जता रहे कर्मचारीMeta के छंटनी के फैसले के बाद से सोशल मीडिया पर लोग गुस्से में है। इसे लेकर Blind ऐप पर एक कर्मचारी ने लिखा है कि कुछ महीनों पहले आए कर्मचारियों के चलते सालों से काम कर रहे कर्मचारियों को निकाल दिया गया है। किसी ने इंटरनेट पर यह तक लिखा है कि अमीर लोग भूल जाते हैं कि नौकरी सिर्फ एक आंकड़ा नहीं बल्कि किसी की पूरी जिंदगी होती है। लोगों ने यह भी अंदेशा जताया है कि Meta अपने काम को आउटसोर्स करने की तैयारी में है। इससे पता चलता है कि अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी हाई-टेक नौकरियां भी सुरक्षित नहीं हैं।
वांग के मेमो में क्या था?Meta के चीफ AI ऑफिसर वांग ने अपने मेमो में छंटनी का कारण बताते हुए लिखा कि छोटी टीमों में बातचीत और मंजूरी का प्रोसेस तेज हो जाएगा और इससे फैसले लेना आसान होगा। Meta चाहती है कि उनकी AI टीम इंडस्ट्री की सबसे चुस्त और टैलेंटेड टीम बने। गौरतलब है कि मेटा ने हाल के महीनों में OpenAI, Google DeepMind और Apple जैसी कंपनियों से करोड़ों डॉलर खर्च करके AI विशेषज्ञों को भर्ती किया था। वहीं अब कंपनी पुराने AI रिसर्च और इंफ्रास्ट्रक्चर यूनिट्स से कर्मचारियों को हटाकर नई योजना पर काम कर रही है। इस बड़ी छंटनी के बाद भी वांग का कहना है कि कंपनी AI प्रोजेक्ट्स में निवेश कम नहीं करने वाली।
कौन प्रभावित हुए और क्या मिलेगी मददमेटा की इस छटनी के चलते उसके पुराने AI रिसर्च, प्रोडक्ट और इंफ्रास्ट्रक्चर यूनिट्स प्रभावित हुए हैं। बता दें कि नई और हाई-प्रोफाइल TBS लैब को छंटनी से बाहर रखा गया है। बता दें कि जिन कर्मचारियों को हटाया गया है उन्हें 16 हफ्तों का वेतन दिया जाएगा। इसके अलाव नौकरी में पूरे हुए सालों के मुताबिक हर साल के लिए 2 हफ्ते की ज्यादा सैलरी दी जाएगी। निकाले गए कर्मचारियों को नवंबर 21 तक का “नॉन-वर्किंग नोटिस पीरियड” दिया गया है, ताकि वे मेटा में किसी और रोल के लिए आवेदन कर सकें। कंपनी की रिक्रूटमेंट टीम भी उनकी मदद कर रही है।
नाराजगी जता रहे कर्मचारीMeta के छंटनी के फैसले के बाद से सोशल मीडिया पर लोग गुस्से में है। इसे लेकर Blind ऐप पर एक कर्मचारी ने लिखा है कि कुछ महीनों पहले आए कर्मचारियों के चलते सालों से काम कर रहे कर्मचारियों को निकाल दिया गया है। किसी ने इंटरनेट पर यह तक लिखा है कि अमीर लोग भूल जाते हैं कि नौकरी सिर्फ एक आंकड़ा नहीं बल्कि किसी की पूरी जिंदगी होती है। लोगों ने यह भी अंदेशा जताया है कि Meta अपने काम को आउटसोर्स करने की तैयारी में है। इससे पता चलता है कि अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी हाई-टेक नौकरियां भी सुरक्षित नहीं हैं।
You may also like

Success Story: दो दोस्तों ने पुराने कपड़ों से खड़ा कर दिया करोड़ों रुपये का कारोबार, कैसे किया यह कारनामा?

रणबीर कपूर ने 'रामायण' के लिए खूब दी हैं कुर्बानियां, 'लक्ष्मण' बने रवि दुबे ने बताया सेट पर कैसा होता है नजारा

Bihar Election 2025: मगध की 26 सीटें एनडीए के लिए इस बार भी चुनौती... बदली रणनीति में अटकी उम्मीद

उत्तर प्रदेश में समलैंगिक संबंधों के बीच हुई घिनौनी घटना

मुशर्रफ ने US को सौंप दिए थे पाकिस्तान के परमाणु बम... पूर्व CIA अधिकारी का सनसनीखेज खुलासा, सऊदी ने AQ खान को बचाया




