सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बीते साल एक रैंप वॉक किया, जहां उनके साथ एक मॉडल नजर आई और सरेआम उनके साथ फ्लर्ट कर गई। जिसके बाद रातोंरात मॉडल लाइमलाइट में आ गई और उसकी बातें होने लगीं। उस वीडियो पर लोगों ने कियारा आडवाणी रो रही होंगे, मॉडल को उनसे माफी मांगनी चाहिए, जैसे कई कमेंट्स किए। जिसके बाद खुद मॉडल ने कियारा से इंस्टाग्राम स्टोरी पर सॉरी कहते हुए इसे अपना काम बताया। जिसके बाद अब हसीना अपने कपड़ों को लेकर चर्चा में आ गई है। वह इवेंट में कटे- फटे इतने सिजलिंग कपड़े पहनकर पहुंची कि सब देखते रह गए।
दरअसल, यहां हम ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली एलिसिया कौर की बात कर रहे हैं, जो अब भारत में ही मॉडलिंग कर रही हैं। हाल ही में हसीना बाजार इंडिया वूमन ऑफ द इयर अवॉर्ड्स में गई थीं। जहां उन्होंने काले कोट में एंट्री ली, लेकिन उसके नीचे कुछ नहीं पहना। यही नहीं उनका कोट पीछे से कटा हुआ है। तभी तो उनका लुक टॉक ऑफ द टाउन बन गया। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @alicia_kaur)
सिजलिंग रूप से नहीं हट रही नजर
एलिसिया ने जब से इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज शेयर की हैं, कोई उनसे नजरें हटा ही नहीं पा रहा। अवॉर्ड्स नाइट के लिए उन्होंने काले कोट में स्टाइलिश रूप चुना और साथ में ट्राइजर की जगह टाइट्स को सिलेक्ट किया, जिसमें उन्हें सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट प्रशांत मंगसुली ने इतने सिजलिंग तरीके से स्टाइल किया कि उनसे नजरें हटाना मुश्किल हो गया।
सिद्धार्थ संग इस वीडियो के बाद चर्चा में आई थी मॉडल
ऐसा है एलिसिया का लुक
यूं तो एलिसिया ने सूट- बूट में ब्लैक ब्यूटी लुक अपनाया है, लेकिन उनका ये अंदाज कुछ ज्यादा ही यूनिक है। हसीना ने ढीला- ढाला कोट पहना और उसकी स्लीव्स को कोहनी तक चढ़ा लिया। वहीं, बटन को खुला रखकर साथ में कुछ भी पेयर नहीं किया और ब्लैक टाइट्स के साथ इसे फाइनल टच दे दिया। जहां उनका नेकलाइन एरिया ग्लैमर का डोज बढ़ा गया।
बैक पर दिया कटआउट डिजाइन
लेकिन, जैसे ही एलिसिया पीछे की ओर मुड़ी तो उनका ब्लेजर को दिया कटआउट डिजाइन हैरान कर गया। फ्रंट से उन्होंने बटन ओपन रखे, तो बैक पर बस स्लीव्स को छोड़कर इसे बैकलेस बना दिया। जिसने उनके लुक में और भी ड्रामा ऐड कर दिया। जिसे हसीना ने बड़े- ही ग्रेस के साथ कैरी कि ऐसे में कुछ भी अटपटा-सा नहीं लगा।
जूलरी बनी लुक की हाइलाइट
हसीना के लुक की हाइलाइट उनकी सूरज पोपले लेबल की डायमंड जूलरी बनी। जहां उनका पत्तियों जैसे पैटर्न वाला डायमंड नेकलेस कमाल का लगा, जो नेक एरिया को कॉम्प्लिमेंट कर रहा है और उसमें लगे पिंक स्टोन भी दिल जीत गए। जिसके साथ तीन पत्तों की डिजाइन वाला मैचिंग इयररिंग्स और उसमें लगा पर्पल स्टोन लुक को क्लासी बना गया।
दरअसल, यहां हम ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली एलिसिया कौर की बात कर रहे हैं, जो अब भारत में ही मॉडलिंग कर रही हैं। हाल ही में हसीना बाजार इंडिया वूमन ऑफ द इयर अवॉर्ड्स में गई थीं। जहां उन्होंने काले कोट में एंट्री ली, लेकिन उसके नीचे कुछ नहीं पहना। यही नहीं उनका कोट पीछे से कटा हुआ है। तभी तो उनका लुक टॉक ऑफ द टाउन बन गया। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @alicia_kaur)
सिजलिंग रूप से नहीं हट रही नजर
एलिसिया ने जब से इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज शेयर की हैं, कोई उनसे नजरें हटा ही नहीं पा रहा। अवॉर्ड्स नाइट के लिए उन्होंने काले कोट में स्टाइलिश रूप चुना और साथ में ट्राइजर की जगह टाइट्स को सिलेक्ट किया, जिसमें उन्हें सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट प्रशांत मंगसुली ने इतने सिजलिंग तरीके से स्टाइल किया कि उनसे नजरें हटाना मुश्किल हो गया।
सिद्धार्थ संग इस वीडियो के बाद चर्चा में आई थी मॉडल
ऐसा है एलिसिया का लुक
यूं तो एलिसिया ने सूट- बूट में ब्लैक ब्यूटी लुक अपनाया है, लेकिन उनका ये अंदाज कुछ ज्यादा ही यूनिक है। हसीना ने ढीला- ढाला कोट पहना और उसकी स्लीव्स को कोहनी तक चढ़ा लिया। वहीं, बटन को खुला रखकर साथ में कुछ भी पेयर नहीं किया और ब्लैक टाइट्स के साथ इसे फाइनल टच दे दिया। जहां उनका नेकलाइन एरिया ग्लैमर का डोज बढ़ा गया।
बैक पर दिया कटआउट डिजाइन
लेकिन, जैसे ही एलिसिया पीछे की ओर मुड़ी तो उनका ब्लेजर को दिया कटआउट डिजाइन हैरान कर गया। फ्रंट से उन्होंने बटन ओपन रखे, तो बैक पर बस स्लीव्स को छोड़कर इसे बैकलेस बना दिया। जिसने उनके लुक में और भी ड्रामा ऐड कर दिया। जिसे हसीना ने बड़े- ही ग्रेस के साथ कैरी कि ऐसे में कुछ भी अटपटा-सा नहीं लगा।
जूलरी बनी लुक की हाइलाइट
हसीना के लुक की हाइलाइट उनकी सूरज पोपले लेबल की डायमंड जूलरी बनी। जहां उनका पत्तियों जैसे पैटर्न वाला डायमंड नेकलेस कमाल का लगा, जो नेक एरिया को कॉम्प्लिमेंट कर रहा है और उसमें लगे पिंक स्टोन भी दिल जीत गए। जिसके साथ तीन पत्तों की डिजाइन वाला मैचिंग इयररिंग्स और उसमें लगा पर्पल स्टोन लुक को क्लासी बना गया।
You may also like

क्या असंभव हो जाएगा AI वीडियो को पहचानना? सोशल मीडिया के चेकिंग टूल्स को बाईपास कर गया Sora का वीडियो

लहसुनˈ को जेब में रखने से होते है ये जबरदस्त फायदे, क्लिक करके जाने पूरी खबर﹒

समंदर की गहराई में चीन का नया कमाल, यहां जानिए क्यों खास है ये Underwater Data Centre?

AUS vs IND 2025: “मेरे हिसाब से कैच छूटेंगे” – सूर्यकुमार यादव ने भारत के गिरते फील्डिंग स्तर पर खुलकर बात की

मध्य प्रदेश को एक नंवबर से मिलने वाली है बड़ी सौगात, इन शहरों से पीएमश्री पर्यटन हेली सेवा की होगी शुरुआत




