Next Story
Newszop

Sambhal News: संभल पुलिस का बुलेट बाइक सवारों पर ऐक्शन, साइलेंसर पर चली रोलर मशीन

Send Push
संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में तेज आवाज करने वाले बाइक सवारों पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उनके साइलेंसरों को निकाला गया और फिर उन पर रोलर मशीन चलाकर नष्ट कराया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक सवारों का चालान भी किया। संभल जिले के बहजोई कोतवाली क्षेत्र के प्रमुख चौराहे पर सोमवार को यातायात विभाग ने बुलेट बाइक सवारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। जिन बाइकों में तेज आवाज करने वाले अवैध साइलेंसर लगे थे, उनकी बाइकों को रोक कर पहले साइलेंसरों को निकलवाया। उसके बाद मौके पर ही रोलर मशीन की मदद से नष्ट कर दिया गया। विभाग ने कई बाइकों का चालान भी काटा।यातायात विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान ध्वनि प्रदूषण और नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए चलाया गया। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।पुलिस ऐसे बाइक सवारों पर कार्रवाई कर रही है, जो मॉडिफाई करके साइलेंसर को लगवाते हैं और बाइक चलाते समय तेज आवाज करते हैं। इससे ध्वनि प्रदूषण होता है। मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर टशन में लोग ठांय-ठांय की आवाज करते हैं। तेज आवाज से लोगों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है। जिले भर में पुलिस ऐसे वाहनों को चिह्नित करके कार्रवाई कर रही है। अभियान चलाकर पुलिस चालान करने के साथ साइलेंसरों को बाइक से निकलवाकर रोलर से नष्ट करवा रही है। इसके साथ ही संभल पुलिस चेतावनी दे रही है कि दोबारा ऐसा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Loving Newspoint? Download the app now