ओम मिश्रा, श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में अवैध और बिना मान्यता संचालित मदरसों पर कार्रवाई की गई है। जिले में अवैध और बिना मान्यता के संचालित मदरसों के खिलाफ कार्रवाई लगातार तीसरे दिन भी जारी रही। इसके तहत सोमवार को तहसील भिनगा अंतर्गत मदरसा अहले सुन्नत गुलशने रजा हरिहरपुररानी, मदरसा अरबिया अहले सुन्नत समसुल उलूम मेड़किया, मदरसा गाजिया गुलशन रजा फाउंडेशन बढ़ईपुरवा शाहपुर पूरे शिवदीन, मदरसा यतीम खाना गुलसाने रजा भरथा कला द्वारा मान्यता के संबंध में कोई वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर बंद करा दिया गया है। तहसील जमुनहा अंतर्गत मदरसा इस्लामिया दारूल उलूम मन्तुरी फत्तेहपुर बनगई, मदरसा रिजविया अनवारूल कुरान कथरा बाजार, मदरसा नूरिया कमरूल उलूम भगवानपुर भैसाही, मदरसा जामिया अरबिया इस्लामिया गौसुलवरा मैकूपुरवा भगवानपुर भैसाही, मदरसा इस्लामिया अरबिया बाबुल फुर्कान भगवानपुर भैसाही, मदरसा नूरिया इस्लामिया तालिमुल कुरआन कुंडा को भी गैर मान्यता के कारण बंद कराया गया है। तहसील इकौना अंतर्गत मदरसा अरबिया फैजने मुस्तफा नरपतपुर इकौना, अवैध मदरसा पूरे मंशाराम, मदरसा महबूबे सुभाहानि ग्राम पूरे मंशाराम इकौना पर भी कार्रवाई की गई है। इस प्रकार अब तक तहसील भिनगा क्षेत्र के 14, इकौना में 5 और जमुनहा के 13 मदरसे बंद कराए जा चुके हैं। ये कार्रवाई संबंधित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में की गई। बहराइच में भी 4 मदरसे किए सीलउत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर भारत नेपाल की सीमा पर स्थित मदरसों की जांच की गई। इसमें बहराइच जिले के 4 मदरसों को नियम विरुद्ध पाए जाने पर सील कर दिया गया। यहां हाईस्कूल में पढ़ रहे कई मदरसा छात्र अंग्रेजी में अपना नाम नहीं लिख पाए। एक मदरसे में दिन वक्त चिराग (दीपक) जलता हुआ मिला। पूछने पर पता चला कि यह तंत्र-मंत्र के लिए जलाया गया है।
You may also like
बंगाल में सेना के जवान के घर पर लगा धमकी भरा पोस्टर, पुलिस जांच में जुटी
रायपर : बटनदार चाकू व एक लोहे का धारदार खुखरीनुमा चाकू के साथ दो आरोपित गिरफ्तार
अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाइयाँ : तीन आरोपितों के कब्जे से पचास लीटर महुआ शराब और दो बाइक जब्त
हिसार के दौरे पर आई 16वें केंद्रीय वित्त आयोग की टीम, विकास कार्यों का किया निरीक्षण
इजराइल का ऐलान: भारत जो चाहे हम उसे देने को तैयार, 7 अक्टूबर की याद दिलाता