Next Story
Newszop

बाथरूम में दिखा CCTV कैमरा, एक पल को सहम गए लोग! लेकिन जब पढ़ा नीचे लगा नोट… तो दिमाग ही घूम गया

Send Push
Washroom CCTV Prank: CCTV जिसे अंग्रेजी में Closed Circuit Television कहा जाता है, उसका इस्तेमाल सुरक्षा के लिहाज से किया जाता है। ताकी कोई भी चोरी या बाकी घटनाओं का रिकॉर्ड रखा जा सके। लेकिन बाथरूम में सीसीटीवी का क्या काम हो सकता है? इंटरनेट पर वायरल इस रेडिट पोस्ट को देखने के बाद आपके मन में भी यहीं सवाल कौंधने वाला है कि भला बाथरूम में CCTV लगाने की क्या जरूरत है?

लेकिन वायरल पोस्ट में न सिर्फ बाथरूम में सीसीटीवी कैमरा लगा होता है। बल्कि उस कैमरे के ठीक नीचे एक नोट भी चिपका होता है, जिस पर वायरल से संबंधित ऐसी बात लिखी होती है, जिसे पढ़कर पूरा माहौल ही बदल जाता है।
इतिहास में पहली बार… image

r/indiasocial के रेडिट पेज पर @heeecker नाम के हैंडल ने ‘कैमरा थोड़ी गलत जगह लगा दिया है’ टाइटल के साथ 2 तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा- ‘वैसे वहां लिखा है कि अगर पानी नहीं डाला तो वीडियो वायरल कर देंगे।’ इन दो तस्वीरों में से एक फोटो में पहले तो वॉशरूम में कैमरा लगा हुआ नजर आता है, जिसके ठीक नीचे एक पर्ची भी लगी होती है।

दूसरी फोटो में कैमरे के ठीक नीचे लगी पर्ची देखने को मिलती है, जिसमें लिखा होता है कि ‘इतिहास में पहली बार बाथरूम में कैमरा लगा है, उसका कारण आप लोग पानी नहीं डालते हैं, अब याद से डालना नहीं तो वीडियो वायरल कर दूंगा।’


जैसे ही वायरल हुई पोस्ट...
Camera thodi glt jagha lga diya!!

by u/heeecker in indiasocial
​​जैसे ही यह  रेडिट पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हुई पोस्ट को 50 से ज्यादा अप्स मिल गए और अब तक पोस्ट पर 22 से ज्यादा कमेंट्स भी आए हैं।
पानी डाल कर जाइए… image

बाथरूम में CCTV कैमरा देखने के बाद यूजर्स भी कमेंट सेक्शन में एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं। एक बंदे ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- कल्पना करिए कि आप शांति से शौच कर रहे हैं और अचानक CCTV से देख रहा व्यक्ति आप पर चिल्लाता है कि ‘पानी डाल कर जाइए।’ दूसरे यूजर ने कहा कि ऐसे ही अक्ल आएगी लोगों को।

Loving Newspoint? Download the app now