Next Story
Newszop

महिंद्रा और अंबानी के साथ बिजनेसमैन की Then एंड Now फोटो वायरल, लोग बोले- महिंद्रा आज भी अनिल कपूर लगते है!

Send Push
बिजनेसमैन होने के साथ-साथ आनंद महिंद्रा एक सोशल मीडिया पर्सनालिटी भी है, वही मुकेश अंबानी इंटरनेट पर इतने एक्टिव नहीं रहते हैं। जबकि इन दोनों के साथी बिजनेसमैन हर्ष गोयनका इंटरनेट पर अच्छे खासे सक्रिय रहते हैं। हर्ष गोयनका ने भी इंटरनेट पर एक पोस्ट शेयर की है, जो अब वायरल हो गई है। उन्होंने अपनी, आनंद महिंद्रा और मुकेश अंबानी की दो फोटो शेयर की है।पहली विंटेज फोटो में जहां तीनों ही अब के मुकाबले थोड़े यंग नजर आते हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में तीनों की फ्रेश फोटो है। तीनों बिजनेसमैन की साथ की तस्वीर पर यूजर्स भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ज्यादातर लोग महिंद्रा की एज और उनकी फिटनेस पर कमेंट कर रहे हैं। Then एंड Now…बताते चले कि हर्ष गोयनका एक फेमस इंडियन बिजनेसमैन हैं और आरपीजी ग्रुप(RPG Group) के चेयरमैन हैं। वे सोशल मीडिया पर अपनी विचारशील और इंस्पिरेशन पोस्ट के लिए भी जाने जाते हैं। वही आनंद महिंद्रा Mahindra Group के चेयरमैन हैं। उनकी कंपनी एक इंडियन मल्टी नेशनल कंपनी है, जो ऑटोमोबाइल, फार्मिंग इक्विपमेंट्स, IT, फाइनेंस, और रियल एस्टेट जैसे कई फील्ड में काम करती है।वहीं मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। वे भारत के सबसे अमीर और प्रभावशाली बिजनेसमैन में शुमार है। उनकी कंपनी पेट्रोलियम, टेलीकॉम (Jio), रिटेल और डिजिटल सर्विसेज में काम करती है। मुकेश अंबानी का बिजनेस इंडिया की इकोनॉमी में बड़ा योगदान देता है। महिंद्रा तो अनिल कपूर निकले… imageमहिंद्रा, अंबानी और गोयनका की इन तस्वीरों पर यूजर्स भी कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- एज इज जस्ट नंबर। दूसरे यूजर ने कहा कि आपकी उम्र तो जैसे रुकी हुई है। तीसरे यूजर ने कहा कि आप सबकी तो उम्र हो गई, लेकिन महिंद्रा आज भी अनिल कपूर लगते हैं। चौथे यूजर ने लिखा कि एक जमाने में सिर्फ आप तीन पर ही सबका फोकस होता था।
Loving Newspoint? Download the app now