Next Story
Newszop

50 फीट ऊपर से हाथों के बल पर लड़की उतरी 72 सीढ़ियां, 7 साल की बच्ची का स्टंट देख यूजर्स बोले - पापा की शेरनी

Send Push
गोरखपुर की एक बहादुर लड़की इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इस बच्ची का नाम है मीठी। दरअसल, इस छोटी सी लड़की ने सोशल मीडिया पर इतना बड़ा कारमाना कर के दिखाया है, जिसे हर कोई देखकर दंग रह गया है।

ये बच्ची हवा में पैर उठाकर अपने हाथों के बल से 72 सीढ़ियां उतर गई। जिसने भी मीठी का ये स्टंट देखा वो हैरान रह गया। वाकई में 50 फीट की ऊंचाई पर हैंडस्टैंड करते हुए 72 सीढ़ियां उतरना कोई आम बात नहीं है।
हैंडस्टैंड कर के उतरी 72 सीढ़ियां image

वीडियो में देखा जा सकता है कि मीठी 50 फीट की ऊंचाई पर खड़ी है। वो कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराती है और पूरे आत्मविश्वास के साथ कहती है, 'मैं 50 फीट की ऊंचाई पर खड़ी हूं और ये जो 72 सीढ़ियां हैं, इन्हें मैं आज अपने हाथों से उतरकर दिखाने वाली हूं। जैसे आप लोगों को अपने पैरों पर भरोसा है, वैसे ही मुझे अपने हाथों पर भरोसा है।'

बच्ची बिना किसी झिझक के हैंडस्टैंड करती है और धीरे-धीरे एक-एक सीढ़ी को गिनते हुए नीचे उतरती जाती है। ये देखकर सभी हैरान रह जाते हैं कि वो कितनी मजबूती, बैलेंस और हिम्मत के साथ ये करतब कर रही है।


देखें वायरल वीडियो​ये वीडियो @mithithefighter नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जो मीठी का है। वीडियो पर 40 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस नन्हीं सी बच्ची के स्टंट की तारीफों के पुल बांध रहे हैं।

लोगों ने कहा 'पापा की शेरनी' image

एक यूजर ने मजाक में लिखा, 'मैं तो आगे को ही गिर जाऊंगी।' दूसरे ने कहा, 'आप सच में बहुत बहादुर हो। आपको मेरा सलाम है।' तीसरे ने लिखा, 'इसे कहते हैं पापा की शेरनी। ऑल द बेस्ट!'

जहां एक तरफ लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने ये भी कहा कि ऐसे खतरनाक स्टंट करते समय सुरक्षा का ध्यान रखना जरूरी है। उन्होंने चिंता जताई कि ये जोखिम भरा भी हो सकता है।

Loving Newspoint? Download the app now