Next Story
Newszop

दरभंगा में DMCH कर्मी हुआ साइबर ठगी का शिकार, ठगे गए 2.61 लाख, पुलिस हुई एक्टिव तो खाते में वापस आए 65 हजार

Send Push
दरभंगा: दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) में कार्यरत सुनील कुमार शर्मा के साथ साइबर ठगी हुई थी। मूल रूप से राजस्थान निवासी सुनील शर्मा के बैंक खाते से साइबर ठगों ने शेयर बाजार में निवेश कराने के बहाने 2 लाख 61 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित सुनील से इस संबंध में दरभंगा साइबर थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी। मामले की जानकारी मिलते ही साइबर थाना पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए साइबर ठग के एक लाख सात हजार रुपये वाले बैंक खाते को फ्रीज करवा दिया। अदालत के आदेश के बाद 65 हजार रुपये पीड़ित के खाते में वापस कर दिए गए हैं, जबकि शेष 42 हजार रुपये लौटाने की प्रक्रिया जारी है। तीन बैंकों में किया गया था पैसे का ट्रांसफरसाइबर डीएसपी राहुल कुमार ने बताया कि 4 अक्टूबर 2024 को साइबर थाना कांड संख्या 88/24 के तहत मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान पाया गया कि ठगी की गई राशि को राजस्थान स्थित सर्वोदय बैंक, कर्नाटक बैंक और एक्सिस बैंक के खातों में स्थानांतरित किया गया था। साइबर ठग की गिरफ्तारी के प्रयास जारी, नागरिकों से सतर्क रहने की अपीलडीएसपी राहुल कुमार ने कहा कि कोर्ट के आदेश से 65 हजार रुपये वापस कर दिए गए हैं और 42 हजार रुपये भी जल्द ही पीड़ित को मिल जाएंगे। साथ ही साइबर ठग की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि अनजान कॉल और लिंक से सतर्क रहें ताकि साइबर ठगी से बचा जा सके।
Loving Newspoint? Download the app now