Next Story
Newszop

Rajasthan Police Bharti 2025: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती किसके लिए है? एज, हाइट, सैलरी... जानें सबकुछ

Send Push
Rajasthan Police Constable Bharti 2025 FAQ: राजस्थान में पुलिस की जिस भर्ती का युवाओं को बेसब्री से इंतजार था, वो आ गई है। राजस्थान पुलिस में सामान्य/चालक/बैंड के 8148 पद और 1469 पदों पर पुलिस दूरसंचार ऑपरेटर/चालक की भर्ती में आवेदन का लिंक खुल चुका है। पुलिस की वर्दी पहनने के इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में अंतिम तिथि 17 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान भी इसी दिन तक लिया जाएगा। राजस्थान पुलिस भर्ती में कौन अप्लाई कर सकता है? राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की सैलरी कितनी होगी? एज लिमिट क्या चाहिए? सबकुछ जानें...
राजस्थान पुलिस भर्ती फॉर्म कौन भर सकता है? image

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल जीडी/ड्राइव/बैंड नॉन टीएसपी भर्ती में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास पास अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। वहीं राजस्थान पुलिस दूरसंचार ऑपरेटर/चालक के लिए भौतिकी विज्ञान और गणित/कंप्यूटर के साथ विज्ञान या समकक्ष परीक्षा में पास होना चाहिए।

इसके अलावा उम्मीदवारों का सीनियर सैकेण्डरी लेवल समान पात्रता परीक्षा (CET) 2025 उत्तीर्ण किया होना भी जरूरी है। तभी आप इस भर्ती में फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। आवदेक केवल एक ही जिला/यूनिट के लिए आवेदन करने के योग्य होगा। (फोटो-Freepik AI)


राजस्थान पुलिस में कितनी उम्र होनी चाहिए? image

ड्राइवर पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की जन्मतिथि 1 जनवरी 2008 से अधिकत 2 जनवरी 1999 पुरुषों के लिए और महिलाओं के लिए 2 जनवरी 1994 तय की गई है। वहीं अन्य सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की जन्मतिथि 1 जनवरी 2008 से 2 जनवरी 2002 पुरुषों के लिए और महिलाओं के लिए 2 जनवरी 1997 होनी चाहिए। आयुसीमा में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट भी मिलेगी। (फोटो-Istock)


राजस्थान पुलिस कांस्टेबल हाइट image

पुलिस कांस्टेबल की इस भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता के अलावा शारीरिक मापदण्ड भी तय किए गए हैं। कांस्टेबल बनने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊंचाई 168 सेमी और महिलाओं की 152 सेमी होनी चाहिए। वहीं पुरुष अभ्यर्थियों का न्यूनतम सीना बिना फुलाए 81 सेमी और फुलाने पर 86 सेमी होनी चाहिए। वहीं महिला अभ्यर्थियों का वजन 47.5 केजी होना चाहिए। शारीरिक योग्यता पूरी करने वाले अभ्यर्थी अंतिम तौर पर चयनित होंगे। (फोटो-Istock)


राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सैलरी image

चयन और नियुक्ति के बाद दो वर्ष की अवधि तक अभ्यर्थियों को 14600/- रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा। इसके बाद सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक अभ्यर्थियों को पे मैट्रिक्स लेवल-5 के मुताबिक सैलरी मिलेगी। (फोटो-Istock)


राजस्थान पुलिस में परीक्षा कितने सब्जेक्ट आते हैं? image

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सिलेबस में (विवेचना, तार्किक योग्यता, सामान्य गणित और कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान) विषय से 60 प्रश्न, (सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और समसामयिक विषयों पर ज्ञान, महिलाओं व बच्चों के अधिकारों तथा राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और संस्थाओं की जानकारी) से 45 प्रश्न और (राजस्थान के इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल, राजनीति और आर्थिक स्थिति आदि) से भी 45 प्रश्न पूछे जाएंगे। यानी कुल 150 अंकों की परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। (फोटो-Freepik)


राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एप्लिकेशन फीस image

ऑनलाइन आवेदन के समय आपको जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी चाहिए होंगे। इसके बाद आवेदन के समय सामान्य वर्ग/क्रीमी लेयर के पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग/राजस्थान से बाहर के आवेदकों को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों को 400 रुपये एप्लिकेशन फीस सब्मिट करनी होगी। (फोटो-Freepik)

Loving Newspoint? Download the app now