Next Story
Newszop

PSEB 12th Result 2025: पंजाब बोर्ड 12वीं रिजल्ट कैसे देखें? 14 मई को इन 4 तरीकों से चेक करें परिणाम

Send Push
How to check PSEB 12th Result 2025 Via Digilocker and SMS: लंबे समय से पंजाब बोर्ड 12वीं के छात्र-छात्राएं अपनी बोर्ड परीक्षा के परिणामों का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए खुशखबरी है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड कल यानी बुधवार, 14 मई 2025 को दोपहर 3 बजे PSEB कक्षा 12 बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी करेगा। इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर अपना परिणाम देख सकेंगे। छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए स्थान में अपना रोल नंबर जैसी डिटेल्स दर्ज करनी होंगी। रिजल्ट आने के बाद कई बार अचानक बहुत ज्यादा ट्रैफिक बढ़ जाने के कारण ऑफिशियल वेबसाइट्स काम नहीं करती है। इसके अलावा परेशानी और घबराहट और बढ़ जाती है। ऐसे में आप परेशान न हों और ऐसी कोई समस्या होने पर यहां बताए जा रहे तरीकों को नोट करके रख लें, ताकि आप रिजल्ट डिक्लेयर होते ही तुरंत अपने नंबर देख सकें। PSEB 12th Result 2025: कब हुई थी 12वीं परीक्षा 2025?पीएसईबी कक्षा 12 की परीक्षाएं 19 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थीं। करीब 2.80 लाख छात्र-छात्राएं पंजाब बोर्ड कक्षा 12 की वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए थे। अब इन लाखों स्टूडेंट्स को परीक्षा परिणामों का इंतजार है। PSEB 12th Result 2025: कैसे डाउनलोड करें PSEB 12वीं के नतीजे 2025
  • स्टूडेंट्स नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपनी प्रोविजनल मार्कशीट कर सकते हैं:
  • सबसे पहले पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
  • इसके बाद 'रिजल्ट' टैब पर क्लिक करें।
  • अब 'Senior Secondary Examination Result' पर क्लिक करें।
  • लॉगइन करने और सबमिट करने के लिए अपनी क्रेडेंशियल दर्ज करके 'Find Result' पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर प्रदर्शित अपने PSEB कक्षा 12 के नतीजे 2025 की जांच करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।
Punjab Board 12th Result 2025 Via SMS: SMS से चेक करें रिजल्ट
  • स्टूडेंट्स इन 5 स्टेप्स से SMS के जरिए अपना पंजाब बोर्ड कक्षा 12 का रिजल्ट मालूम कर सकते हैं।
  • इसके लिए अपने मोबाइल फोन पर एसएमएस एप्लीकेशन खोलें।
  • इस फॉर्मेट में संदेश टाइप करें- PB12 PB12 स्पेस देकर अपना रोल नंबर दर्ज करें।
  • इस संदेश को बोर्ड द्वारा दिए गए नंबर- 5676750 पर भेजें।
  • आपका परिणाम आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इसे भविष्य में उपयोग के लिए डाउनलोड करें।
PSEB 12th Result 2025 Via Digilocker: डिजिलॉकर से ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीटपंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट डिजिलॉकर से भी अपनी मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
  • पहले डिजिलॉकर की वेबसाइट या मोबाइल ऐप खोलें, पहली बार विजिट कर रहे हैं, तो अकाउंट क्रिएट करें।
  • अकाउंट एक्टिव करने के लिए आधार लिंक करें, अब क्रेडेंशियल और पासवर्ड के जरिए लॉगइन करें।
  • एजुकेशन सेक्शन में 'पंजाब'ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब यहां पंजाब स्टेट स्कूल एजुकेशन बोर्ड यानी 'PSEB' सिलेक्ट करें, आप सर्च बॉक्स में PSEB टॉइप करके यहां पहुंच सकते हैं.
  • अब अगर आप 12वीं का रिजल्ट देखना चाहते हैं,उसे चुनें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर नाम आ जाएगा, बोर्ड परीक्षा रोल नंबर भरें और साल चुनें।
  • अब 'Get Document' बटन पर क्लिक करें।
  • कुछ ही देर में स्क्रीन पर 'PSEB 12वीं का रिजल्ट 2025' स्क्रीन पर दिखाई देगा।
PSEB 12th Result 2025 Via UMANG: उमंग ऐप से भी देख सकेंगे रिजल्ट
  • सबसे पहले अपने फोन में उमंग ऐप डाउनलोड करें।
  • अब अपना अकाउंट बनाएं और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें.
  • होमपेज पर 'PSEB Senior Secondar 12th Class Result 2025' लिंक खोजकर उस पर क्लिक करें।
  • अब अपना रोल नंबर और जरूरी डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
  • इतना करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।
  • इसे डाउनलोड करके रख लें।
Loving Newspoint? Download the app now