अगली ख़बर
Newszop

'कनाडा से कर देंगे बाहर...', सरकार ने क्यों दी स्टूडेंट-वर्कर्स को वॉर्निंग? क्या है पूरा मामला

Send Push
Canada Job Rules: कनाडा में इमिग्रेशन को लेकर काफी सख्त नियम-कायदे हैं। आप जिस काम के लिए देश में आए हैं, उसे ही करने की इजाजत होती है। जैसे अगर आप स्टडी परमिट लेकर पढ़ने आए हैं, तो फिर आपको सिर्फ यहां पढ़ाई ही करने की इजाजत मिलेगी। वर्क परमिट रखने वाले विदेशी वर्कर जॉब के अलावा कोई और काम नहीं कर सकते हैं, जब तक उन्हें इजाजत नहीं दी जाए। इसी तरह से कनाडा घूमने गए लोगों को गलती से भी जॉब करने की अनुमति नहीं मिलती है।
Video

हालांकि, बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो इमिग्रेशन नियमों को तोड़ते हैं और अपनी वीजा की शर्तों का उल्लंघन करते हैं। ऐसे लोगों से कनाडा सख्ती से निपटता है। कनाडा की सरकार का कहना है कि वीजा शर्तों का उल्लंघन करने वाले लोगों को देश से बाहर किया जा सकता है। इसी कड़ी में सरकार की इमिग्रेशन एजेंसी 'इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटिजिनशिप कनाडा' ( IRCC) स्टूडेंट-वर्कर्स को चेतावनी दी है कि अगर वे अवैध रूप से काम करेंगे, तो उन्हें देश से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।



IRCC ने क्या वॉर्निंग दी है?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर IRCC ने एक पोस्ट किया, जिसमें बिना इजाजत जॉब करने के परिणाम बताए गए हैं। IRCC ने कहा, 'कनाडा में विजिटर्स, वर्कर्स और स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण जानकारी। बिना इजाजत के कनाडा में काम करना गैरकानूनी है। ज्यादातर मामलों में आपको वैलिड वर्क परमिट की जरूरत होती है।' इसके साथ एक लिंक भी शेयर किया गया है, जिसमें बताया गया है कि कनाडा में काम करने से जुडे़ नियमों का पालन करना क्यों जरूरी है।

IRCC ने साथ ही स्टूडेंट-वर्कर्स को वॉर्निंग देते हुए ये भी बताया है कि अगर कोई बिना इजाजत जॉब करता है, तो उसे क्या परिणाम भुगतने होंगे। एजेंसी ने कहा, 'बिना इजाजत जॉब करने पर आपको कनाडा से बाहर निकाल दिया जाएगा। IRCC के साथ फ्रॉड करने का आपका एक परमानेंट रिकॉर्ड बन जाएगा। कनाडा में अगले 5 साल तक एंट्री करने पर बैन लगा दिया जाएगा। साथ ही आपके भविष्य में इमिग्रेशन से जुड़े आवेदनों के अप्रूव होने की संभावना भी कम हो जाएगी।'
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें