Next Story
Newszop

इस साल इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वालों को इन 5 विकल्पों पर करना चाहिए गौर, भरोसे के साथ अच्छी परफॉर्मेंस भी

Send Push
Top 5 Best Range Electric Scooters: इस महीने इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं और बजट की कोई चिंता नहीं है तो यह खबर आपके लिए ही है। जी हां, आज हम आपको 5 ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें ग्राहकों का खूब प्यार मिल रहा है और इसकी सबसे बड़ी वजह इनकी परफॉर्मेंस है। इनमें जहां आपको बजाज और टीवीएस के चेतक और आईक्यूब जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल जाएंगे, वहीं ऐथर एनर्जी और रिवर के साथ ही सिंपल एनर्जी जैसी कंपनियों के भी प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं। इन स्कूटर के डिजाइन काफी जबरदस्त हैं और फीचर्स के तो क्या ही कहने। तो चलिए, जरा अब कीमत और खासियत भी जान लें।
बजाज चेतक 3501 image

बजाज चेतक (Bajaj Chetak 3501) देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसकी मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 1.35 लाख रुपये से लेकर 1.40 लाख रुपये तक है। बजाज चेतक की सिंगल चार्ज रेंज 153 किलोमीटर तक की है और इसकी टॉप स्पीड 73 किलोमीटर प्रति घंटे की है। चेतक मौजूदा समय में देश का सबसे भरोसेमंद इलेक्ट्रिक स्कूटर है।


टीवीएस आईक्यूब एसटी image

टीवीएस आईक्यूब एस (TVS iQube ST) भारत में दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है, जिसकी मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 1.28 लाख रुपये से लेकर 1.59 लाख रुपये तक है। इसमें 5.1 Kwh तक की बैटरी लगी है, जिसकी सिंगल चार्ज रेंज 150 किलोमीटर तक है। आईक्यूब की टॉप स्पीड 92 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है। आईक्यूब लुक और फीचर्स के मामले में भी काफी अच्छा है।


रिवर इंडी image

रिवर इंडी (River Indie) को स्कूटर सेगमेंट का एसयूवी कहा जाता है, जिसकी मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 1.43 लाख रुपये है। इस स्कूटर में 4 किलोवॉट घंटा की बैटरी लगी है, जिसकी सिंगल चार्ज रेंज 161 किलोमीटर (कंपनी का दावा) तक की है। रिवर इंडी की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की है। आपको बता दें कि रिवर इंडी की बीते मार्च में पहली बार 1000 यूनिट बिकी है।


सिंपल वन image

प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में सिंपल वन (Simple One) धीरे-धीरे अपनी खास जगह बना रही है और इसकी मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 1.67 लाख रुपये है। इसमें 5 Kwh तक की बैटरी लगी है, जिनकी सिंगल चार्ज रेंज कंपनी के दावे के मुताबिक 240 किलोमीटर से ज्यादा है। सिंपल वन की टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटे की है।


ऐथर 450 एक्स image

ऐथर एनर्जी के बेहद पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ather 450X) की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 1.49 लाख रुपये से लेकर 1.79 लाख रुपये तक है। इसमें 2.9 किलोवॉट घंटा की बैटरी लगी है, जिनकी सिंगल चार्ज रेंज 126 किलोमीटर तक की है। ऐथर 450एक्स की सिंगल चार्ज रेंज 90 किलोमीटर प्रति घंटे की है। ऐथर स्कूटर इन दिनों बजाज, टीवीएस और ओला के बाद सबसे ज्यादा बिकता है।

Loving Newspoint? Download the app now