Next Story
Newszop

'हनुमान जी पुलिस के भी देवता हैं', कुमार विश्वास ने लड़की से जोड़कर सहज रूप से कह दी बड़ी बात

Send Push
जयपुर: आमजन की सुरक्षा के लिए हर वक्त मुस्तैद रहने का दावा करने वाली पुलिस पर कितना भरोसा किया जाए। क्या प्रदेश के लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास है। इसका जवाब देश के प्रख्यात कवि और लेखक कुमार विश्वास ने एक साधारण से उदाहरण के साथ दिया है। कुमार विश्वास रविवार को जयपुर में थे। उन्होंने सेवानिवृत्त आईपीएस हरिप्रसाद शर्मा द्वारा लिखी एक किताब का विमोचन किया। इस कार्यक्रम में कई सेवानिवृत्त आईपीएस शामिल हुए। मौजूदा पुलिस अधिकारियों के साथ अन्य नागरिक भी इस समारोह में शामिल हुए। इसी कार्यक्रम में कुमार विश्वास ने बहुत ही सहज अंदाज में बड़ी गहरी बात कह दी। सहज रूप से कह दी बड़ी बातकुमार विश्वास ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि जब किसी लड़की के पीछे कुछ लफंगे पड़ जाए और लड़की जितना हनुमान जी को याद करती है। उसी वक्त अगर वह हनुमान जी के साथ पुलिस थाने को याद करे और थाने तक पहुंच जाए तो समझ लेना कि पुलिस के प्रति आमजन का विश्वास कायम है। कुमार विश्वास ने कहा कि पुलिस थानों में भी हनुमान जी को पूजा जाता है। हनुमानगढी में ऊपर विराजने वाले अयोध्या के देवता हनुमान जी पुलिस के भी देवता हैं। युवाओं को पढ़ने की जरूरतकुमार विश्वास ने कहा कि आजकल के नौजवान किताबें कम पढ़ते हैं। ज्यादातर ज्ञान वे वाट्सएप यूनिवर्सिटी के ग्रहण करते हैं जो कि बिल्कुल गलत है। उसी ज्ञान के कारण आज 17 साल का बच्चा भी गांधी को गाली दे देता है जबकि वे गांधी की सच्चाई को जानता तक नहीं है। उन्होंने कहा कि लोग पढ़ते जरूर हैं लेकिन उनका स्रोत सही नहीं है। वे पुस्तकों के बजाय डिजिटल गेजेट्स पर उपलब्ध कचरे तक ही पहुंच पाते हैं। सत्यता क्या है इसका पता लगाना भी बहुत जरूरी है। 'कर्तव्य पथ' पुस्तक का विमोचनशनिवार को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में 'कर्तव्य पथ' का विमोचन किया गया था। यह पुस्तक सेवानिवृत्त आईपीएस हरिप्रसाद शर्मा ने लिखी थी। इस पुस्तक में उन्होंने अपने जीवन काल के सभी संस्मरणों को समेटा है। जीवन के हर संघर्ष को बड़ी सरलता से लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है। डॉ. कुमार विश्वास ने इस पुस्तक का विमोचन किया। इस दौरान बीएसएफ के पूर्व महानिदेशक एमएल कुमावत, पूर्व डीजीपी ओमेंद्र भारद्वाज, पूर्व डीजीपी अजीत सिंह, पूर्व डीजीपी उमेश मिश्रा, राजस्व मंडल के पूर्व अध्यक्ष मुकेश शर्मा सहित दर्जनों सेवानिवृत्त अफसर मौजूद रहे।
Loving Newspoint? Download the app now