हेल्थ कार्नर :- केले का सेवन करना हर किसी को बहुत ही पसंद होता है। क्योंकि यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। इसलिए कई लोग इसका सेवन रोजाना ही करते हैं। बता दें ज्यादातर लोग केले के छिलके पर लगे काले धब्बे के वजह से उन्हें फेंक देते हैं।
उनको यह लगता है कि केले पर काले धब्बे का मतलब यह केला खराब हो चुका है। यह उनकी सोच बिल्कुल गलत है। बता दें अगर केले पर काले धब्बे मिले तो इसका मतलब यह अकेला बिल्कुल स्वस्थ और अच्छे से पका है आइए जानते हैं काले धब्बे वाले केले खाने के फायदे।
काले धब्बे वाले केले खाने के फायदे
आपको बता दें काले धब्बे वाले केले में अन्य केले के मुकाबले उसमे ज्यादा पोषक तत्व मौजूद होते हैं। दोस्तों इसका सेवन नियमित करने से शरीर से कई भी रोग जड़ से खत्म हो जाता हैं।
दोस्तों काले धब्बे वाले केले में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है। बता दें जो पेट के पाचन तंत्र को बहुत ही मजबूत बनाता है। जो पेट गैस एसिडिटी कब्ज जैसी समस्याओं को दूर करता है।
अन्य केले के मुकाबले काले धब्बे के केले में विटामिन ए की मात्रा अत्यधिक होती है। बता दें कि जिसका सेवन नियमित करने से आंखों की रोशनी बढ़ने लगती है।
आपको बता दें काले धब्बे वाले केले का सेवन रोजाना करने से ही ट्यूमर जैसी बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है।
You may also like
सूरत और वडोदरा में बाढ़ का खतरा, नर्मदा और किम नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी ने बढ़ाई चिंता
गुजरात : बनासकांठा पुलिस ने नकली नोट बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
Team India के वो 3 खिलाड़ी जो T20I में पूरे कर सकते हैं अपने 100 विकेट, एक ऑलराउंडर भी है लिस्ट में शामिल
मनोज बाजपेयी की असली कहानी पर आधारित चोर-पुलिस ड्रामा ओटीटी पर हुआ रिलीज़
भारत को लेकर ट्रंप के बदले तेवर पर इसराइल में ऐसी बहस