राजस्थान रोडवेज को आज यानी 6 सितंबर को बड़ी सौगात मिली। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 172 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें 160 एक्सप्रेस और 12 सुपर लग्जरी बसें शामिल हैं। हरी झंडी दिखाने के बाद इन बसों का संचालन तुरंत शुरू कर दिया गया। इससे पहले मुख्यमंत्री अमर जवान ज्योति पहुंचे, जहां उनका स्वागत डिप्टी सीएम और मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने किया। मौके पर विधायक गोपाल शर्मा, जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
नई बसों की तकनीकी विशेषताएं
इन सभी नई बसों में BS-6 कैटेगरी इंजन लगा हुआ है। यात्रियों और पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट और धुएं के स्वच्छ निकास के लिए ‘आफ्टर ट्रीटमेंट सिस्टम’ लगाया गया है। ये बसें पर्यावरण के अनुकूल हैं और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिहाज से आधुनिक तकनीक से लैस हैं।
महत्वपूर्ण रूट और संचालन
नई बसों में जयपुर से काठगोदाम (कैंची धाम) के लिए 2 सुपर लग्जरी बसें चलाई गई हैं। जयपुर-दिल्ली मार्ग के लिए 7 और जयपुर-जोधपुर-उदयपुर मार्ग के लिए 3 लग्जरी बसें संचालित होंगी। डिपो के हिसाब से वितरण इस प्रकार किया गया है:
वैशालीनगर डिपो: 40 बसें
शाहपुरा: 22 बसें
दौसा: 20 बसें
विद्याधर नगर: 22 बसें
जयपुर: 20 बसें
अजमेरु और अजमेर: 7 बसें
हिंडौन, सवाईमाधोपुर, कोटपुतली, धौलपुर: 5 बसें प्रत्येक
भीलवाड़ा डिपो: 2 बसें
यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा
नई बसों में यात्रियों की सुविधा का खास ख्याल रखा गया है। ब्लू लाइन बसों में सभी सीटों पर मोबाइल चार्जिंग पोर्ट उपलब्ध हैं। महिलाओं की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन लगाया गया है, और लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम भी सक्रिय है। इसके अलावा, बेहतर वेंटिलेशन के लिए बसों में ‘रूफ हैच वेंटिलेशन सिस्टम’ का इस्तेमाल किया गया है, जिससे लंबे सफर में यात्रियों को ताजगी महसूस हो।
You may also like
Sports News- भारत के लिए नंबर 6 पर बेटिंग करते हुए इन बल्लेबाजों ने बनाए सबसे अधिक रन, जानिए इनके बारे में
दीना पाठक: थिएटर से सीखी अभिनय की ऐसी जादूगरी जिसका लोहा प्रथम राष्ट्रपति ने भी माना था
दीपावली से पहले गुजरात की जनता को सौगात, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जीएसआरटीसी की 201 नई बसों को दिखाई हरी झंडी
अमेरिका ने पाकिस्तान को दिया झटका, अमेरिकी वॉर मेमोरियल ने हथियार देने की अटकलों को किया खारिज
Rinku Singh: क्रिकेटर रिंकू सिंह को दाऊद इब्राहिम के गुर्गों ने दी धमकी, मांगी 5 करोड़ की फिरोती