उत्तर प्रदेश के कासगंज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 724 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और जनता को इस बड़ी सौगात के लिए बधाई दी। इस अवसर पर आयोजित एक भव्य सरकारी कार्यक्रम में सीएम योगी ने पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि, “हमारी सेना ने पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मारा और चारों खाने चित कर दिया।”
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि बीते 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने सेना को अत्याधुनिक हथियारों और संसाधनों से सशक्त किया है। उन्होंने कहा, “आपने देखा कि वर्दी की क्या ताकत होती है जब हमारी सेना ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी। अगर कोई हमारे एक नागरिक को छेड़ेगा, तो उसे उसका करारा जवाब मिलेगा।”
सीएम ने आगे कहा कि “भारत माता के पास अगर बहादुर जवानों की फौज न होती, तो आज देश सुरक्षित नहीं रह पाता। आज पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर रहम की भीख मांग रहा है।”
‘2017 से पहले था अराजकता का दौर’
कासगंज को मिली नई परियोजनाओं के लिए आभार जताते हुए सीएम योगी ने कहा कि राज्य में 2017 से पहले हर तीसरे दिन दंगे होते थे। आम जनता असुरक्षा के माहौल में जीती थी। उस समय की सरकारें गुंडों और अराजकतावादियों के साथ मिलकर सज्जनों को प्रताड़ित करती थीं।
पूर्ववर्ती समाजवादी सरकारों पर सीधा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि “उनकी सरकार में कानून का मजाक उड़ाया जाता था। पुलिस की भूमिका कमजोर थी, और शाम होते ही उपद्रवी सड़कों पर तांडव मचाते थे। बेटियां घर से निकलने से डरती थीं। पर्व-त्योहारों से पहले दंगे होना आम बात थी।”
‘आज माफिया कांपता है, कानून का राज है’
सीएम ने कहा कि आज कासगंज में न केवल पुलिस के लिए भवन बने हैं, बल्कि डीएम और एसपी के लिए भी पूर्ण व्यवस्था है। उन्होंने गर्व के साथ कहा कि, “आज उत्तर प्रदेश की पुलिस माफियाओं का अंत करने वाली शक्ति बन गई है। अब कोई माफिया किसी को प्रताड़ित नहीं कर सकता क्योंकि उसे पता है कि अगली सड़क पर उसका राम नाम सत्य हो जाएगा।”
You may also like
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सशस्त्र बलों को बताया डॉक्टर के जैसा, कहा - आतंक की बीमारी कर दी ठीक...
क्या चंदन का टीका बच्चों के लिए है जादुई उपाय? जानें इसके फायदे!
शेयर बाजार में रोज कमाएं मुनाफा – बस इन 5 ट्रिक्स को जान लीजिए!
इस देश में घूमने का बस इतना सा है खर्च
बेटे-दामाद संग मिलकर होमगार्ड जवान ने किया कत्ल, फिर लाश 6 टुकड़ों में काटी; तीनों अरेस्ट