भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव पर अमेरिका की ओर से एक अहम बयान सामने आया है। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने साफ तौर पर कहा है कि उनका देश इस संघर्ष में शामिल नहीं होगा और इस टकराव से अमेरिका का कोई सीधा संबंध नहीं है। यह बयान ऐसे समय आया है जब पाकिस्तान की ओर से भारतीय शहरों पर ड्रोन हमलों की घटनाएं बढ़ गई हैं और भारत इनका कड़ा जवाब दे रहा है।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में क्या कहा
फॉक्स न्यूज़ को दिए गए एक साक्षात्कार में उपराष्ट्रपति वेंस ने कहा, "हम जो कर सकते हैं, वह केवल इतना है कि इन देशों को शांति बनाए रखने के लिए प्रेरित करें, लेकिन हम इस युद्ध का हिस्सा नहीं बनने जा रहे। मूल रूप से यह हमारा मामला नहीं है और अमेरिका की इसमें हस्तक्षेप करने की कोई भूमिका नहीं बनती।"
कूटनीति के माध्यम से समाधान की उम्मीद
वेंस ने आगे कहा, "अमेरिका न तो भारत से हथियार डालने को कह सकता है और न ही पाकिस्तान से। ऐसे में हम केवल कूटनीतिक रास्तों से समाधान की उम्मीद कर सकते हैं। हमारी आशंका है कि यह टकराव कहीं क्षेत्रीय युद्ध या, भगवान न करे, परमाणु युद्ध में न बदल जाए। यह भारत और पाकिस्तान के जिम्मेदार नेताओं का कर्तव्य है कि ऐसी स्थिति उत्पन्न न होने दें। यदि ऐसा हुआ, तो परिणाम बेहद विनाशकारी हो सकते हैं। हालांकि वर्तमान हालात से ऐसा नहीं लगता कि मामला उस दिशा में बढ़ रहा है।"
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रतिक्रिया
वहीं, अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने जानकारी दी कि गुरुवार सुबह विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से बात की। दोनों वार्ताओं में अमेरिका ने तत्काल संघर्ष को कम करने की आवश्यकता पर बल दिया और हिंसा को रोकने की अपील की। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत के लिए अमेरिका के समर्थन को दोहराया।
पाकिस्तान ने की भारत के सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश
गुरुवार रात (8 मई) पाकिस्तान ने भारत के 15 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने सभी पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि भारत अपनी संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार है। नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
You may also like
देहरादून के पलटन बाज़ार में पुलिस ने मचाया तहलका, व्यापारी हुए परेशान
देहरादून में कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में सेना के समर्थन में विशाल तिरंगा यात्रा
पाकिस्तान को लेकर आरएसएस प्रमुख Mohan Bhagwat ने दिया बड़ा बयान, कहा- देश की एकता एवं समरसता को भंग करने के...
जायसवाल अगले सत्र के लिए मुंबई के साथ बने रहना चाहते हैं: एमसीए सचिव हडप
सोने की कीमत में गिरावट, 97,000 रुपए के नीचे लुढ़का दाम