मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीते कुछ दिनों से कफ सिरप से हुई बच्चों की मौतों ने हड़कंप मचा दिया है। अब तक इस संदर्भ में कुल 12 बच्चों की जान जा चुकी है, जिनमें अधिकांश छिंदवाड़ा जिले के थे। इस दर्दनाक घटना के बाद सरकार हरकत में आ गई है। जहां एक ओर कफ सिरप बनाने वाली कंपनी पर बैन लगाया गया, वहीं अब इस मामले में पहली गिरफ्तारी भी हो गई है।
छिंदवाड़ा के परासिया इलाके में कार्यरत डॉक्टर प्रवीण सोनी को पुलिस की विशेष टीम ने आधी रात को राजपाल चौक से गिरफ्तार किया। डॉक्टर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
क्लीनिक में दी थी प्रतिबंधित सिरप
जांच में सामने आया है कि डॉक्टर प्रवीण सोनी ने अपने क्लीनिक में छोटे बच्चों को वही कफ सिरप दिया था जिससे उनकी तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने बच्चों को कोल्ड्रिफ और नेस्ट्रो डीएस नामक सिरप देने की सलाह दी थी। इन दवाओं के सेवन से बच्चों के गुर्दे (किडनी) पर बुरा असर पड़ा और संक्रमण के चलते उनकी जान चली गई।
सरकार ने लिया सख्त फैसला, कोल्ड्रिफ पर लगा बैन
इस घटना के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शनिवार को कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर प्रतिबंध लगा दिया। इससे पहले तमिलनाडु सरकार भी इस दवा पर रोक लगा चुकी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, 27 दिनों के भीतर प्रदेश में 11 बच्चों की मौत इसी सिरप के सेवन से हुई थी। मरने वाले सभी बच्चे 1 से 5 साल की उम्र के बीच के थे।
जानकारी के मुताबिक, यह दवा तमिलनाडु के कांचीपुरम में तैयार की जा रही थी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतक बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
केंद्र सरकार ने राज्यों को दी चेतावनी
कफ सिरप से जुड़े बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने भी सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि दो साल से कम उम्र के बच्चों को किसी भी प्रकार का कफ सिरप न दिया जाए। वहीं, बड़े बच्चों को यह दवा देते समय भी अत्यंत सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
You may also like
राजनाथ सिंह करेंगे ऑस्ट्रेलिया की यात्रा, व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूती
दार्जिलिंग में बादल फटने और भारी बारिश से अभूतपूर्व तबाही, सिक्किम से संपर्क टूटा : हर्षवर्धन श्रृंगला
बिहार में 6 अक्टूबर को सीट शेयरिंग पर राजद नेता तेजस्वी के साथ झामुमो की बैठक
यूक्रेन के बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा रहा रूस: वोलोडिमिर जेलेंस्की
महिला विश्व कप: मुनीबा अली को रन आउट दिए जाने के तरीके पर पाकिस्तान की कप्तान ने उठाए सवाल