बीजिंग, 17 मई . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अरब लीग शिखर परिषद के वर्तमान अध्यक्ष इराकी राष्ट्रपति अब्दुल लतीफ रशीद को बधाई पत्र भेजकर बगदाद में 34वीं अरब लीग शिखर परिषद की बैठक के आयोजन पर बधाई दी.
शी चिनफिंग ने कहा कि अपनी स्थापना के बाद से पिछले 80 वर्षों में, अरब लीग हमेशा अरब दुनिया की एकता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध रही है, अरब देशों की आम आवाज को सक्रिय रूप से उठाती है और मध्य पूर्व में शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देती है.
वर्तमान में विश्व बड़े परिवर्तन से गुजर रहा है और मध्य पूर्व में स्थिति जटिल तरीके से विकसित हो रही है. अरब देशों ने स्वतंत्रता पर जोर दिया है, विकास और पुनरुद्धार को बढ़ावा दिया है, साथ ही निष्पक्षता और न्याय को कायम रखा है और ग्लोबल साउथ को मजबूत करने में सकारात्मक भूमिका निभाई है.
शी चिनफिंग ने जोर देकर कहा कि हाल के वर्षों में अरब देशों के साथ चीन के संबंध प्रगाढ़ हुए हैं, जिससे विकासशील देशों के बीच एकजुटता और सहयोग का उदाहरण स्थापित हुआ है. दिसंबर 2022 में, मैंने अरब देशों के नेताओं के साथ पहले चीन-अरब राष्ट्र शिखर सम्मेलन में भाग लिया और हम नए युग के लिए चीन-अरब साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण के लिए हर संभव प्रयास करने पर सहमत हुए. 2026 में दूसरा चीन-अरब राष्ट्र शिखर सम्मेलन चीन में आयोजित किया जाएगा. विश्वास है कि यह चीन-अरब संबंधों के इतिहास में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए
Gigi Hadid ने Blake Lively और Taylor Swift से दूरी बनाई
राजस्थान में पत्नी ने 5 साल बाद लाखों के गहने लेकर किया फरार
स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी के 5 सबसे पॉपुलर कौर्स कौन से हैं? फीस जानकर हो जाएंगे हैरान
18 मई से 25 मई तक चमकेगी इन राशियो की किस्मत