Bhopal , 15 अक्टूबर . Madhya Pradesh की राजधानी Bhopal के लव जिहाद, ड्रग सप्लाई और जमीन जिहाद के आरोपों से घिरे मछली परिवार के आठ सदस्यों से Police की अपराध शाखा ने पूछताछ की. इसी मामले में शारिक मछली और परिवार के कुल आठ सदस्यों को नोटिस जारी कर Wednesday को पूछताछ के लिए बुलाया गया.
Bhopal की अपराध शाखा के एसीपी सुजीत तिवारी ने समाचार एजेंसी को बताया कि Bhopal के एक मामले में अनुसंधान चल रहा है, वित्तीय अनुसंधान के संदर्भ में विवेचना होती है, इसके लिए नोटिस जारी किए गए थे. आठ लोगों से पूछताछ की गई. न्यायालय के संज्ञान में भी मामला है. इस आधार पर यह सारी कार्रवाई की जा रही है. जो निर्देश मिले हैं, उसके अनुसार यह पूछताछ की जा रही है.
दरअसल, लव जिहाद और ड्रग सप्लाई आदि के मामलों में मछली परिवार पर Police का शिकंजा कसता जा रहा है. इस मामले में गिरफ्तारियां भी हुईं. इस मामले में Government सख्त है और अवैध तरीके से कमाई गई संपत्ति पर भी बुलडोजर चला. Police और प्रशासन ने 30 जुलाई को मछली परिवार के 100 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया, जिसमें मकान, कारखाने, वेयरहाउस, फार्महाउस और मदरसे आदि शामिल हैं.
यह सारी संपत्ति राजधानी के आनंदपुर कोकता इलाके में थी. इसके साथ ही 15 हजार वर्ग फीट Governmentी जमीन पर तीन मंजिला हवेली बनाई गई थी. Police की अपराध शाखा द्वारा बुलाए जाने पर शारिक मछली अपने परिवार के सदस्यों और कई अधिवक्ताओं के साथ पहुंचा था.
पूछताछ के बाद उसका कहना है कि वह किसी भी तरह के मामले में न तो आरोपी है और न ही उसे गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के लिए उसे बुलाया गया था, इसलिए वह आया.
बता दें कि मछली परिवार के कई नेताओं से करीबी रिश्ते रहे हैं और आरोप लगे थे कि इन नेताओं के संरक्षण में ही यह परिवार फलाफूला है. साथ ही Police ने गड़बड़ी सामने आने पर भी कार्रवाई नहीं की.
–
एसएनपी/डीकेपी
You may also like
दूसरे हफ्ते भी 'कंतारा चैप्टर 1' ने लहराया परचम, वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 700 करोड़ क्लब के करीब फिल्म
नारायणगढ़ विधानसभा में पहला विजया सम्मेलन, भाजपा ने प्रदर्शित की एकजुटता
दीघा के झाउ वन से संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी
राजस्थान के बालोतरा में सड़क हादसा, चार दोस्तों की मौत
जैसलमेर हादसे से नहीं लिया सबक, निजी बसें बनी 'बारूद की ढेरी', सुरक्षा के मानकों की उड़ रही धज्जियां