Mumbai , 7 नवंबर . भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी Actress कोमल सिंह social media पर हमेशा अपनी अदाओं और डांस मूव्स से फैंस का दिल जीतती रहती हैं. Friday को उन्होंने Bollywood एक्टर अभिषेक बच्चन के मशहूर गाने ‘तेरी आंखों का अंदाज’ पर एक शानदार डांस वीडियो पोस्ट किया, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया.
वीडियो में कोमल सिंह अपने एक्सप्रेशंस और डांस स्टाइल के जरिए दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं. उनका यह अंदाज सिर्फ उनके फैंस को ही नहीं, बल्कि social media के तमाम यूजर्स को भी पसंद आ रहा है.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट वीडियो में कोमल सिंह ने गाने की रोमांटिक धुनों पर शानदार डांस मूव्स किए. उनके डांस में हल्की-फुल्की शरारत के साथ-साथ हुक स्टेप्स का मेल देखने को मिला. उनके एक्सप्रेशंस, खासकर आंखों और चेहरे के भाव, गाने के बोलों के साथ इतनी खूबसूरती से मेल खा रहे हैं कि ऐसा लग रहा है जैसे वे खुद इस गाने की कहानी को बयां कर रही हों.
वीडियो में उनके आउटफिट और लुक की भी खूब चर्चा रही. फैंस उनकी खूबसूरती और जबरदस्त डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
बता दें कि ‘तेरी आंखों का अंदाज’ एक बेहद लोकप्रिय और रोमांटिक गाना है, जिसे साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘हां मैंने भी प्यार किया’ से लिया गया है. इस गाने को अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर पर फिल्माया गया. गाने में दोनों की जोड़ी काफी शानदार नजर आई. गाने को अलका याग्निक और उदित नारायण ने गाया. इस गाने को सुनते ही लोग यादों में खो जाते हैं.
वहीं बात करें अगर कोमल सिंह की तो उनका करियर social media से शुरू हुआ. उन्होंने अपने शुरुआती दौर में टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर छोटे-छोटे वीडियो बनाकर दर्शकों का ध्यान खींचा. उनके आकर्षक लुक और डांस मूव्स ने जल्दी ही फैंस के बीच उन्हें लोकप्रिय बना दिया. इसके बाद उन्होंने भोजपुरी फिल्म और म्यूजिक वीडियो इंडस्ट्री में कदम रखा.
उन्होंने खेसारी लाल यादव और पवन सिंह जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया और इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई.
–
पीके/एबीएम
You may also like

अनिल अंबानी की एक साल पुरानी कंपनी में इस्तीफों की झड़ी, जानिए क्या है मामला

प्री प्लान मर्डर... UPSC छात्र की हत्या में ब्लैकमेलिंग थ्योरी को परिवार ने नकारा

पाकिस्तान ने साल 1998 के बाद कोई परमाणु टेस्ट नहीं किया... भारत के आरोपों से बौखलाई शहबाज सरकार, उगला जहर

Cricket In La Olympics 2028: ओलंपिक में 128 साल बाद होगी क्रिकेट, नोट कर लीजिए कितनी टीमें खेलेंगी

भारतीय रेलवे की अगली पीढ़ी की नींव तैयार कर रही हैं वंदे भारत ट्रेन : पीएम मोदी




