मुंबई, 6 मई . टीवी एक्ट्रेस रूबीना दिलैक का फैशन सेंस कमाल का है. उनके स्टाइल के लाखों लोग दीवाने हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने नए लुक की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने अपना लेटेस्ट फोटोशूट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. उनका यह फोटोशूट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
लेटेस्ट फोटोशूट में रूबीना ने फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ ब्लैक कलर का लहंगा पहना हुआ है. लहंगे में गोल्डन कलर का काम हुआ है, वहीं नेट का दुपट्टा उनकी खूबसूरती को चार चांद लगा रहा है. उन्होंने अपने लुक को और शानदार बनाने के लिए वाइट कलर की जूलरी को चुना है. हैवी ईयररिंग्स और माथे का टीका उन पर काफी जच रहा है.
अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रूबीना ने कैप्शन में हल्के-फुल्के, मजेदार और स्टाइलिश अंदाज में बताया कि खाना पकाना सिर्फ स्वाद का नहीं, बल्कि मूड का भी हिस्सा है. उन्होंने खाना बनाने की खूबसूरती को एक चुटीले अंदाज में बताया.
उन्होंने लिखा- “उनका सवाल: इतना सज-धज के खाना बना लेती हो? मेरा जवाब: श्रृंगार करने से स्वाद अपने आप आ जाता है!”
रूबीना के इस लुक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
इससे पहले भी रूबीना ने ग्रीन कलर की साड़ी में अपना फोटोशूट शेयर किया था, जिसमें वह अपने देसी अंदाज में नजर आईं. उन्होंने बालों को खुला रखा है और कानों में हैवी ईयरिंग्स पहने हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छुपता.’
इस फोटोशूट पर एक्ट्रेस निशा रावल ने कमेंट किया- ‘हमेशा प्यार बांटती रहो.’, वहीं एक्ट्रेस आकांक्षा सिंह ने कमेंट में लव इमोजी शेयर किया था.
बता दें कि रुबीना दिलैक ने ‘मिस शिमला’ समेत कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. एक्ट्रेस बनने से पहले वह आईएएस अधिकारी बनना चाहती थीं. इसके लिए वह चंडीगढ़ में तैयारी भी कर रही थीं. इस दौरान अपनी एक फ्रेंड के कहने पर उन्होंने ‘छोटी बहू’ सीरियल के लिए ऑडिशन दिया और सेलेक्ट हो गईं. यहां से उन्होंने एक्टिंग में जाने का फैसला किया और सीरियल में राधिका का रोल निभाया.
इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह ‘सास बिना ससुराल’, ‘पुनर्विवाह: एक नई उम्मीद’, ‘जीनी और जूजू’ और ‘शक्ति’ जैसे हिट शो का हिस्सा रही हैं. उन्होंने राजपाल यादव स्टारर फिल्म ‘अर्ध’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. वह ‘बिग बॉस 16’ की विनर भी रही हैं.
–
पीके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
ट्रम्प का अनूठा प्रस्ताव: स्वेच्छा से घर लौटने वाले अवैध अप्रवासियों को 1000 डॉलर और यात्रा भत्ता
अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश में नाव डूबी: दो भारतीय बच्चे लापता, माता-पिता उपचाराधीन
शहर में उत्पात मचाने वाले चार कुख्यात चोर गिरफ्तार
फरीदाबाद : नाबालिग के साथ दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार
पानीपत: साधु ने पैसे देने बंद किए तो सेवादार ने मौत के घाट उतारा