चंडीगढ़, 30 अक्टूबर . पंजाब में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भारत-पाक सीमा पर बेजोड़ सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का परिचय दिया है. बीएसएफ ने सीमा पार से तस्करी की कई कोशिशों को नाकाम कर दिया.
बीएसएफ के जवानों ने अद्वितीय सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का परिचय देते हुए पंजाब में भारत-पाक सीमा पर सीमा पार से तस्करी की कई कोशिशों को नाकाम कर दिया.
सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर जवानों ने अमृतसर और फिरोजपुर के आसपास के इलाकों से ड्रोन, हेरोइन (3.8 किलोग्राम से अधिक), और गोला-बारूद बरामद किया. बरामदगी में डीजेआई माविक 3 ड्रोन और धनोई कलां, रानियां, दाओके, और हबीब वाला गांवों से हेरोइन के पैकेट शामिल थे.
ये लगातार बरामदगी बीएसएफ की सतर्कता, समन्वय और देश की सीमाओं की सुरक्षा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है. बीएसएफ सीमा पार से आने वाले खतरों के खिलाफ एक मजबूत ढाल के रूप में खड़ा है.
इससे पहले पंजाब की एसएएस नगर Police ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपी कई राज्यों में हथियार सप्लाई करते थे.
पंजाब Police ने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दानवीर, बंटी, सिकंदर शेख और कृष्ण कुमार उर्फ हैप्पी गुज्जर शामिल हैं. उनके पास से पांच पिस्तौल, दो वाहन और 2 लाख रुपए नकद बरामद किए गए.
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि मुख्य आरोपी दानवीर Haryana, उत्तर प्रदेश और Rajasthan में सक्रिय पपला गुज्जर गिरोह का सहयोगी है. वह बंटी के साथ मिलकर हैप्पी गुज्जर और सिकंदर शेख को हथियार सप्लाई करने के लिए आया था.
Police थाना सदर खरड़ में इस मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है. Police ने कहा कि आगे की जांच जारी है, ताकि इस गिरोह के अन्य सदस्य और उसके नेटवर्क का खुलासा किया जा सके. पंजाब Police संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखे हुए है ताकि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
Police अधिकारी के अनुसार, Madhya Pradesh, Rajasthan और उत्तर प्रदेश से पंजाब में हथियारों की तस्करी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. Police अब डिजिटल ट्रांजेक्शन, फोन कॉल रिकॉर्ड और सूचनादाताओं की मदद से नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी है.
–
एमएस/
You may also like

अंडाˈ चुराने गया था चालाक युवक गुस्से में आई मोरनी ने किया ऐसा हमला कि याद आ गई नानी﹒

साहस, समर्थन और सहयोग से भारत होगा आत्मनिर्भर : डॉ. प्रियंका मौर्या

जेल में जहरीला पदार्थ पिलाने वाले हत्यारोपितों की उम्र कैद की सजा रद्द, रिहाई का आदेश

बेटीˈ की गुमशुदगी से परेशान पिता ने दर्ज कराई अपहरण की FIR उधर बेटी ने फेसबुक पर लिखा – GOT MARRIED पापा परेशान मत करो﹒

35ˈ साल पहले एकसाथ पैदा हुई थी तीनों बहनें, अब एकसाथ प्रेग्नेंट भी हो गई, जाने कैसे की प्लानिंग﹒




