Patna, 6 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण की 121 सीटों पर Thursday को मतदान जारी है. इस बीच कई Political दलों के वरिष्ठ नेताओं ने सुबह-सुबह अपने मत का प्रयोग किया और बिहार की जनता से मतदान करने की अपील की.
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि सुबह से जो माहौल देखने में मिल रहा है, उससे एक बात तो साफ है कि बिहार की जनता एनडीए के पक्ष में एक तरफ वोटिंग कर रही है. दूर-दूर तक महागठबंधन नहीं दिखाई दे रहा है.
से बातचीत में जदयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि एनडीए को समर्थन का एक स्पष्ट प्रवाह दिखाई दे रहा था, खासकर जब हम दो दिवसीय सड़क यात्रा के दौरान Chief Minister के साथ थे. जिस तरह से लोग Chief Minister से मिल रहे थे और उनकी प्रतिक्रिया दे रहे थे, उससे यह स्पष्ट हो गया कि जनता पूरी तरह से एनडीए के पक्ष में है.
संजय झा ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में आज 121 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. यदि आपके क्षेत्र में आज मतदान है, तो अपना मत जरूर दें. मतदान सिर्फ आपका अधिकार नहीं, राज्य और समाज के विकास के प्रति एक जरूरी जिम्मेदारी भी है. आपका एक-एक वोट बिहार में शांति, सुरक्षा, सुशासन और समृद्धि सुनिश्चित करेगा. एनडीए का संकल्प है अगले पांच साल में हर जिले में उद्योग लगाना और सभी के हाथ को रोजगार देकर राज्य से पलायन को पूरी तरह समाप्त करना. एनडीए समर्थित प्रत्याशियों को वोट देकर विकसित बिहार के निर्माण में भागीदार बनें.
उन्होंने कहा कि आपका एक वोट हर जिले में उद्योग और हर युवा को रोजगार दिलाएगा. विकसित बिहार के निर्माण के लिए एनडीए को वोट दें. मतदान सिर्फ आपका अधिकार नहीं, अपने राज्य और समाज के विकास के प्रति एक जरूरी जिम्मेदारी भी है. आज एनडीए को दिया आपका एक वोट बिहार में शांति, सुरक्षा, समृद्धि, और सुशासन बनाए रखेगा, हर जिले में उद्योग और हर युवा को रोजगार दिलाएगा और ‘विकसित बिहार’ के निर्माण की राह आसान बनाएगा.
–
डीकेएम/एएस
You may also like

सिर्फ़ फेफड़े नहीं, बल्कि इन अंगों को भी नुकसान पहुंचाता है प्रदूषण

गुजरात हाईकोर्ट से आसाराम को बड़ी राहत, 6 महीने की अंतरिम जमानत मंजूर

पाकिस्तान में 27वें संविधान संशोधन की इतनी चर्चा क्यों, क्या राष्ट्रपति से भी ऊपर हो जाएंगे मुल्ला मुनीर, समझें

Bank Loan Guarantor: अगर आप गारंटर बनने के बाद फंस चुके हैं, तो इस खबर में जानिए बाहर निकलने का रास्ता।

क्या अफगानिस्तान के खिलाफ जंग छेड़ेगा पाकिस्तान? रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने फिर दी युद्ध की चेतावनी




