मुंबई, 30 अप्रैल . ‘तारीख पर तारीख मिलती है, लेकिन नहीं मिलता न्याय…’ सनी देओल की सुपरहिट फिल्म ‘दामिनी’ का जिक्र हो तो ये डायलॉग आना लाजिमी है. गैंग रेप जैसे बोल्ड मुद्दे पर बनी फिल्म की रिलीज को 32 साल हो चुके हैं. 32वीं एनिवर्सरी पर अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री मिनाक्षी शेषाद्रि ने अपने जज्बात इंस्टाग्राम पर जाहिर किए.
राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी ‘दामिनी’ 30 अप्रैल 1993 को सिनेमाघरों में लगी. टाइटल रोल मिनाक्षी शेषाद्रि ने निभाया और उनके अपोजिट ऋषि कपूर थे. सनी सपोर्टिंग एक्टर के किरदार में थे लेकिन रिलीज के बाद सबसे ज्यादा चर्चा किसी की हुई तो सनी देओल की ही. शायद यही वजह है कि सोशल मीडिया पर अपनी बातों को कम ही शब्दों में पिरोने वाले एक्टर ने जज्बात उड़ेल दिए.
उन्होंने लिखा, “एक ऐसी फिल्म जो शब्दों से भी ज्यादा तेजी से गूंजती है- दामिनी आज भी लाखों लोगों के दिलों में है. न्याय, साहस और सच्चाई के लिए खड़ी एक कहानी का हिस्सा बनने के लिए आभारी हूं.”
अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर फिल्म के पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ” दामिनी को 32 साल हो गए और यह आज भी प्रासंगिक बनी हुई है.”
दामिनी में सनी देओल के साथ अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि और ऋषि कपूर, अमरीश पुरी मुख्य भूमिकाओं में हैं. जानकारी के अनुसार 2 करोड़ में बनी जबरदस्त कहानी वाली फिल्म ने लगभग 11 करोड़ रुपए की कमाई की थी. बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई, प्रशंसकों की सराहना से लेकर फिल्म के नाम 4 रीमेक की उपलब्धि भी जुड़ी है. ‘दामिनी’ चार भाषाओं में बनी. यह तेलुगू भाषा में ‘उर्मिला’, तमिल में ‘प्रियंका’ नाम के साथ ही उड़िया में ‘नारी नूहे तू नारायणी’ के साथ ही बांग्लादेश में भी बन चुकी है.
फिल्म में स्टारकास्ट को लेकर अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि का नाम स्पष्ट नहीं था. सनी देओल ने मुख्य कलाकार के तौर पर डिंपल कपाड़िया को लेने की सलाह दी थी. वहीं, ऋषि कपूर चाहते थे कि श्रीदेवी दामिनी के किरदार में काम करें. हालांकि, फाइनल हुआ मीनाक्षी का नाम. मीनाक्षी से पहले निर्माताओं ने फिल्म का ऑफर माधुरी दीक्षित को दिया था. व्यस्त शेड्यूल की वजह से उन्होंने काम करने से इनकार कर दिया था.
–
एमटी/केआर
The post first appeared on .
You may also like
सरकार आतंक के खिलाफ निर्णायक कदम उठाए, पीओके को भी पूरी तरह से भारत में शामिल करे : सौरभ भारद्वाज
नौकरी बदलने में हेल्थ और वेलनेस को प्राथमिकता दे रहे भारतीय कर्मचारी: रिपोर्ट
भारत 11 स्वर्ण सहित 25 पदक जीतकर एशियाई अंडर-15 मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शीर्ष पर रहा
पीएम मोदी का दक्षिण भारत दौरा, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात
Chinmoy Krishna Das: बांग्लादेश में गिरफ्तार हिंदू धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास के बारे में आई ये बड़ी खबर, जानकर हो जाएंगे खुश