पटना, 17 मई . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को लेकर बिहार भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा ने शनिवार को ‘सिंदूर यात्रा’ निकाली.
यह यात्रा पार्टी प्रदेश कार्यालय से शुरू होकर आयकर गोलंबर पर जाकर समाप्त हुई. इस यात्रा में शामिल महिला कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना के समर्थन और पाकिस्तान के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
यात्रा में शामिल लोगों ने विशेष रूप से हाल ही में संपन्न हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को लेकर भारतीय सेना और सरकार की जमकर तारीफ की.
यात्रा का नेतृत्व कर रही बिहार भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि यह सफलता भारतीय सेना के अदम्य साहस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल और सफल नेतृत्व का प्रतीक है.
उन्होंने सभी लोगों से इस सफलता और भारतीय सेना की बड़ी जीत को सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों पर प्रचारित करने का आह्वान किया.
उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पिछले 11 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना को आधुनिक और अत्यंत मजबूत बनाया है, जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण ‘ऑपरेशन सिंदूर’ है. सेना ने पूरी दुनिया में देश का मस्तक गर्व से ऊंचा कर दिया है.
उन्होंने कहा कि सेना के सम्मान में ‘सिंदूर यात्रा’ निकाली गई. भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दुनिया को दिखा दिया कि भारत किसी भी हाल में देश के दुश्मनों को ढूंढकर उनका सफाया करेगा.
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष अमृत भूषण राठौर, पिंकी कुशवाहा, महिला मोर्चा की महामंत्री मीना झा, शोभा सिंह, सरोज जायसवाल, कुमकुम देवी, कांति देवी, सीमा पांडे, जूही झा सहित बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता मौजूद रहीं.
–
एमएनपी/एबीएम/एकेजे
You may also like
ज्योति स्कूल प्रबंधन को इतनी छूट क्यों? bJP नेता गौरव तिवारी ने टैक्स वसूली नहीं होने पर रीवा नगर निगम को घेरा
चीन में बनें डॉक्टर, 20 लाख में होगी MBBS, देखें टॉप-10 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट
कैन फिल्म महोत्सव में पेड़ गिरने से घायल हुआ जापानी निर्माता
2025 में जीएसटी नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव
Scarlett Johansson की संघर्ष की कहानी: Lost in Translation के बाद का अनुभव