Patna, 6 सितंबर . बिहार में इस साल होने वाले चुनाव को लेकर अभी रणभेरी नहीं बजी है, लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच शुरू बयानबाजियों से प्रदेश का सियासी पारा गर्म है. कोई भी पक्ष एक-दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहता.
इस बीच, जदयू ने बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के अंग्रेजी नाम को डिकोड कर जोरदार निशाना साधा है. दरअसल, तेजस्वी यादव बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार को बीमार, कमजोर और असक्षम बताते रहे हैं. इसके जवाब में जदयू के मुखर प्रवक्ता नीरज कुमार ने Saturday को एक वीडियो बयान जारी कर जोरदार पलटवार किया है.
जदयू के प्रवक्ता और बिहार के पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने social media हैंडल एक्स पर पोस्ट डालकर तेजस्वी यादव के नाम के एक-एक लेटर को डिकोड किया है. इस पोस्ट के जरिए नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष को उपद्रवी, भगोड़ा, जलनखोर, घमंडी, ढोंगी, स्वार्थी, बेकार और अयोग्य जैसी उपमा से उनके नाम को जोड़ा है. उन्होंने तेजस्वी को अहंकारी बताया.
जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव पर कर्पूरी ठाकुर को अपमानित करने की भी बात कही है.
नीरज कुमार ने अपने बयान में कहा, “तेजस्वी यादव ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम की उपाधि अपने नाम के आगे लगा ली. इसके बाद समाजवादी विचारधारा के लोग इससे नाराज हैं. उनमें यह भावना जगी कि आपकी सच्चाई को बाहर निकाला जाए. तेजस्वी अंग्रेजी स्कूल में पढ़े हैं, इसलिए उनका अंग्रेजी नामकरण किया गया है.”
उन्होंने आगे कहा कि जननायक की उपाधि उनके नाम के साथ लगा दी गई, लेकिन तेजस्वी यादव या उनके पिता लालू यादव का कोई बयान नहीं आया. अब उन्हें इस नए नामकरण के साथ चुनावी मैदान में आना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि राजनीतिक रूप से भारत रत्न और अति पिछड़ों को अगर कोई अपमानित करेगा, तो यह मंजूर नहीं.
–
एमएनपी/एएस
You may also like
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुंशी प्रेमचंद, जयप्रकाश नारायण और रामविलास पासवान को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में दर्दनाक हादसा, भूस्खलन की चपेट में आई बस — 15 यात्रियों की मौत, राहत कार्य जारी
जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक के बाद एक बम की तरह फटे सिलेंडर, धमाकों से घरों में दूबके लोग, ड्राइवर के उडे चिथडे
गुरुवार व्रत : हल्दी, चना दाल, गुड़ से करें भगवान विष्णु को प्रसन्न, जानें पूरी विधि
चूक ना जाए नौकरी के लिए सुनहरा मौक! NTA ने खोली UGC NET 2025 रजिस्ट्रेशन की विंडो, जानिए प्रक्रिया और अंतिम तारीख