New Delhi, 5 नवंबर . Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने 2024 के Haryana विधानसभा चुनावों में मतदाता धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. उनके ‘हाइड्रोजन बम’ छोड़ने के बाद, भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के सूत्रों ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने संशोधन प्रक्रिया के दौरान मतदाता सूची के संबंध में कोई अपील या आपत्ति दर्ज नहीं की.
गांधी ने Wednesday को चुनाव आयोग पर सत्तारूढ़ भाजपा के इशारे पर ‘वोट चुराने’ का गंभीर आरोप लगाया और दावा किया कि लगभग दो करोड़ मतदाताओं वाले राज्य में 25 लाख वोट फर्जी थे. उन्होंने आरोप लगाया कि एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी की जीत का अनुमान लगाया गया था, लेकिन भाजपा ने धांधली, डुप्लीकेट मतदाताओं और ‘बल्क वोटिंग’ के जरिए सत्ता बरकरार रखी.
आरोपों का जवाब देते हुए, चुनाव आयोग के सूत्रों ने आरोपों को निराधार बताया और चुनाव प्रक्रिया के दौरान कांग्रेस की सतर्कता पर सवाल उठाए.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने पूछा, “कांग्रेस के पोलिंग एजेंट मतदान केंद्रों के अंदर क्या कर रहे थे? अगर कोई मतदाता पहले ही मतदान कर चुका है या उसकी पहचान को लेकर कोई संदेह है, तो पोलिंग एजेंटों को आपत्ति दर्ज करानी होती है.”
सूत्रों ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान, कांग्रेस के बूथ स्तरीय एजेंटों (बीएलए) ने कथित रूप से डुप्लीकेट, स्थानांतरित या मृत मतदाताओं के संबंध में कोई दावा या आपत्ति दर्ज नहीं कराई.
चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा, “कांग्रेस के बीएलए ने एक से ज्यादा प्रविष्टियों को रोकने के लिए कोई दावा या आपत्ति क्यों नहीं उठाई?” उन्होंने आगे कहा कि पार्टी ने पुनरीक्षण के चरण में कोई अपील भी दायर नहीं की.
आयोग ने बताया कि Haryana की 90 विधानसभा सीटों के लिए वर्तमान में विभिन्न उच्च न्यायालयों में केवल 22 चुनाव याचिकाएं लंबित हैं, जो सूत्रों के अनुसार इस आकार के राज्य चुनाव के लिए सामान्य मुकदमेबाजी की संख्या है.
राहुल गांधी के इस दावे के आधार पर सवाल उठाते हुए कि नकली या फर्जी मतदाताओं ने भाजपा को फायदा पहुंचाया, सूत्रों ने पूछा, “राहुल गांधी को कैसे पता कि इन कथित फर्जी मतदाताओं ने किसे वोट दिया?”
सूत्रों ने प्रदेशव्यापी गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर राहुल गांधी के रुख को लेकर भी उन पर निशाना साधा. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका उद्देश्य नकली, मृत और प्रवासी मतदाताओं को हटाकर मतदाता सूची को साफ करना है.
चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा, “क्या वह ऐसी प्रविष्टियों को हटाने के लिए एसआईआर का समर्थन कर रहे हैं या इसका विरोध कर रहे हैं?”
–
एससीएच/एएस
You may also like

UP में SIR की प्रक्रिया हुई शुरू, जिलों से ली गई रिपोर्ट, देख सकेंगे ऑनलाइन नाम... लखनऊ में पहले दिन झटका

महेश भट्ट के साथ काम नहीं करना चाहते थे शाहरुख, फोन पर होते थे झगड़े, करण जौहर ने उनसे कहा था- मेरे डैड मर जाएंगे

Murmura Ladoo Recipe : घर की रसोई में ऐसे बनाएं परफेक्ट मुरमुरा लड्डू, आसान स्टेप्स के साथ

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए ऋषभ पंत की भारतीय टीम में हो सकती है वापसी

Bihar Election: मिथिला हाट के 36 व्यंजन और अमित शाह की डिनर डिप्लोमेसी, मधुबनी-सीतामढ़ी और सुपौल की 23 सीटों पर असर




