कोलंबो, 12 अक्टूबर . महिला विश्व कप 2025 के 12वें मैच में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 89 रन से हरा दिया है. श्रीलंका विश्व कप में अब तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है.
कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका को जीत के लिए 254 रन का लक्ष्य मिला था. श्रीलंका की टीम 45.4 ओवर में 164 रन पर सिमट गई और 89 रन के बड़े अंतर से मैच हार गई.
श्रीलंका के लिए हसिनी परेरा ने 35, हर्षिता समरविक्रमा ने 33 और निलाक्षिका सिल्वा ने 23 रन की पारी खेली. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकीं.
इंग्लैंड के लिए सोफी एक्लेस्टन ने बेहतरीन गेंदबाजी की. एक्लेस्टन ने 10 ओवर में 3 मेडन फेंके और सिर्फ 17 रन देते हुए 4 विकेट झटके. कप्तान नेट सवियर ब्रंट और चार्ली डीन ने 2-2, लिंसे स्मिथ और एल्सी कैप्सी ने 1-1 विकेट लिए.
इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 253 रन बनाए थे. कप्तान नेट सेवियर ब्रंट के 117 गेंद पर 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से बनाए 117 रन की शतकीय पारी खेली थी.
कप्तान के अलावा टैमी ब्यूमाउंट ने 29 गेंद पर 32, हिदर नाईट ने 47 गेंद पर 29 और चार्ली डिन ने 36 गेंद पर 19 रन बनाए. सभी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत मिलने के बाद भी अपनी पारी को बड़ा नहीं कर पाईं. नेट सेवियर ब्रंट ने एंकर भूमिका निभाई. वह नौंवे विकेट के रूप में आउट हुईं. इस दौरान छोटी-छोटी साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर उन्होंने 253 तक पहुंचाया.
श्रीलंका के लिए इनोका रानावीरा ने 10 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए. वह टीम की तरफ से श्रेष्ठ गेंदबाज रहीं. इसके अलावा उदेशिका प्रबोधनी ने 9 ओवर में 55 रन देकर 2, सुगंदिका कुमारी ने 10 ओवर में 66 रन देकर 2, और कविशा दिल्हाड़ी ने 8 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट लिए.
श्रीलंका की तीसरे मैच में यह दूसरी हार है. एक मैच बारिश की वजह से धुल गया था. अंकतालिका में श्रीलंका सातवें स्थान पर है. वहीं इंग्लैंड 3 मैच में 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर पहले स्थान पर चली गई है.
–
पीएके
You may also like
पत्नी के कपड़े पहनता था पति पहले समझी` मजाक. फिर करवाते दिखा कुछ ऐसा हुई बेहोश
OMG! कंपनी ने गलती से कर्मचारी के खाते में डाल दी 330 गुना सैलरी, फिर शख्स ने कर डाला ऐसा काम
जब 1500 वर्ष पुरानी मूर्ति का हुआ CT` Scan तो रिपोर्ट देख कर डॉक्टर्स की आँखें भी रह गई फटी
बुरी से बुरी नज़र से बचाएगा फिटकरी और` रुई का उपाय ऐसे करें इसक उपयोग
Cancer Symptoms: सुबह उठते ही शरीर देता है` कैंसर के ये 3 संकेत, जिन्हें लोग 'मामूली' समझकर कर देते हैं नजरअंदाज