Bhopal /New Delhi, 30 अगस्त . केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने Saturday को अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने दो किलोमीटर तक साइकिल चलाई और भारत को स्वस्थ बनाने की अपील की.
विदिशा दौरे के दौरान Union Minister शिवराज सिंह ऊर्जा और उत्साह से लबरेज नजर आए. उन्होंने पूरे दिन अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत कर जनता से सीधा संवाद किया. इसी कड़ी में जब शिवराज सिंह खेल महोत्सव के अंतर्गत आयोजित खेल दिवस कार्यक्रम के मंच पर पहुंचे तो युवाओं का जोश देखने लायक था.
युवाओं से बातचीत के बाद शिवराज सिंह खुद भी मैदान में उतर आए. उन्होंने युवाओं व स्कूली बच्चों के साथ एसआईटी कॉलेज से लेकर आरटीओ दफ्तर तक लगभग दो किलोमीटर तक साइकिल चलाई. इस दौरान उन्होंने सबको यह संदेश दिया, “मन में रखो एक ही सपना, स्वस्थ बनाना है भारत अपना.”
इससे पहले Union Minister और Madhya Pradesh के पूर्व Chief Minister शिवराज सिंह चौहान ने Thursday को social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा था कि स्वदेशी ही भारत की असली शक्ति है. अगर हमें आगे बढ़ना है, तो हमें स्वदेशी को अपनाना होगा. स्वदेशी सिर्फ वस्त्र या वस्तु नहीं, यह आत्मनिर्भरता का मंत्र है. यह हमारे किसानों की मेहनत का सम्मान है, हमारे कारीगरों के हुनर की पहचान है और हमारे उद्योग व युवाओं की ताकत है.
उन्होंने कहा था कि स्वदेशी यानी अपनी माटी की खुशबू है. स्वदेशी यानी वह सामान, जिसे बनाने में हमारे देशवासियों का पसीना बहा है. जब हम स्वदेशी अपनाते हैं, तो हम सिर्फ एक वस्तु नहीं चुनते, बल्कि भारत के भविष्य को चुनते हैं. स्वदेशी से ही गांव मजबूत होंगे, किसान संपन्न होंगे, उद्योग बढ़ेंगे और भारत आत्मनिर्भर बनेगा.
–
डीकेपी/
You may also like
Asia Cup 2025: 'धोनी-गंभीर की जोड़ी होगी देखने लायक' – एमएस धोनी के मेंटर रोल पर पूर्व भारतीय स्टार
Mumbai: सामाजिक कार्यकर्ता कांचन जांबोटी बनीं वार्ड क्र.189 की बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष
मन की बात : पीएम मोदी का स्वदेशी और स्वच्छता पर जोर, कहा, 'गर्व से कहो, ये स्वदेशी है'
टैरिफ पर भारत के खिलाफ सख्त रुख अपनाकर जोखिम उठा रहा अमेरिका
Google Pixel 10 vs Samsung Galaxy Z Flip 7, कौन सा फोन है आपके स्टाइल और जरूरतों के लिए परफेक्ट?