New Delhi, 19 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. BJP MP गुलाम अली खटाना ने इंडी अलायंस को ‘टूटा हुआ जहाज’ करार देते हुए तंज कसा.
BJP MP ने कहा कि इंडी अलायंस के नेता बिहार में एकजुटता का दावा करते हैं, लेकिन अन्य राज्यों में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ते हैं. बिहार में भी अब देखने को मिल रहा है, जब एक सीट पर कांग्रेस और राजद के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
सैम पित्रोदा के India में चुनावों में हेराफेरी के आरोप पर खटाना ने कड़ा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की परंपरा रही है कि वह विदेशों में जाकर दुश्मन के सुर में सुर मिलाए और India की छवि खराब करे. हमारी Political पार्टियां भले ही अलग-अलग विचारधारा रखती हों, लेकिन जब बात देश की आती है, तो हमारे स्वतंत्र और स्वायत्त संस्थानों पर भरोसा है. अगर उनमें कोई कमी दिखती है, तो उसे सुधारने का मजबूत तंत्र मौजूद है. लेकिन कांग्रेस बार-बार विदेशों में India को बदनाम करती है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा बिहार में वोट चोरी का मुद्दा उठाने और विदेश दौरे पर जाने के सवाल पर खटाना ने कहा कि राहुल गांधी को अब अपनी निजी जिंदगी पर भी ध्यान देना चाहिए. बिना सबूत के स्वायत्त संस्थानों पर सवाल उठाना, एक जिम्मेदार विपक्षी नेता को शोभा नहीं देता. यह गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार है.
Samajwadi Party प्रमुख अखिलेश यादव के दीपावली से संबंधित बयान पर खटाना ने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें संस्कार और तहजीब से जुड़ी बातें करनी चाहिए. ऐसी बयानबाजी से बचना चाहिए, जो विवाद पैदा करे.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के बीच इंडी अलायंस में दरार पड़ती दिखाई दे रही है. यहां कुछ विधानसभा सीटों पर राजद-कांग्रेस ने उम्मीदवार उतारे हैं. एनडीए का दावा है कि वह बिहार में प्रचंड बहुमत से Government बनाएगी.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like
ब्रिटेन में पाकिस्तानी सेना पर फूटा बलूच प्रवासियों का गुस्सा, सैन्य अभियान के खिलाफ किया प्रदर्शन
Diwali Wish By Pramukh Swami Maharaj: दिवाली पर बीएपीएस स्वामीनारायण संप्रदाय के प्रमुख स्वामी महाराज ने सभी वाचकों को दिया आशीर्वाद, निष्ठा और नियम दृढ़ करने के लिए सत्संग करते रहने को कहा
Women's World Cup 2025: 'शॉट सिलेक्शन बेहतर होना चाहिए था' – स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड की हार के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया
उत्तराखंड के विकास को नई गति दे रही ट्रिपल इंजन सरकार: मंत्री गणेश जोशी
दीपावली गिफ्ट! चांदी 9,000 रुपए से अधिक सस्ती हुई