शाजापुर, 15 अक्टूबर . Madhya Pradesh के शाजापुर जिला मुख्यालय की कृषि उपज मंडी में Tuesday -Wednesday की दरमियानी रात एक मजदूर की दर्दनाक मौत के बाद Wednesday सुबह श्रमिकों और मृतक के परिजनों ने मंडी का गेट बंद कर जमकर प्रदर्शन किया.
इस कारण मंडी में खरीद-बिक्री 4 घंटे तक ठप रही और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. Police और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और प्रदर्शन खत्म कराया.
Tuesday रात करीब 11 बजे मंडी में काम के दौरान एक ट्रक के रिवर्स लेते समय मजदूर कमल पिता बसंतीलाल (उम्र 35 वर्ष) उसकी चपेट में आ गया. इस हादसे में कमल की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए अन्य मजदूरों और मृतकों के परिजन Wednesday सुबह 6 बजे मंडी पहुंचे और गेट बंद कर धरना शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और मृतक के परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग की. मृतक की तीन बेटियां हैं, जिनके भविष्य को लेकर परिजनों ने चिंता जताई.
प्रदर्शनकारी मजदूरों ने मंडी में बेहतर सुविधाओं की मांग की. उन्होंने कहा कि रात 8 बजे के बाद मंडी में काम न कराया जाए, क्योंकि लगातार रात-दिन काम करने से उनके परिवार को समय नहीं मिल पाता. साथ ही, मंडी में पीने का पानी, शौचालय और अन्य बुनियादी सुविधाओं की कमी का मुद्दा भी उठाया.
प्रदर्शनकारी संजय राठौर ने पत्रकारों से कहा, “मंडी में गर्मी में पानी तक नहीं मिलता. हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. हम रात 8 बजे के बाद काम नहीं करेंगे.”
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सुबह 6 से 10 बजे तक चले प्रदर्शन के कारण मंडी में कामकाज पूरी तरह ठप रहा. सूचना मिलते ही Police और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और उनकी मांगों को सुना. काफी समझाने और चर्चा के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ. प्रशासन ने मृतक के परिवार को मुआवजा और अन्य सहायता देने का आश्वासन दिया.
–
एसएचके/डीएससी
You may also like
गेविन लार्सन दोबारा बने न्यूजीलैंड के चयन प्रबंधक
मिर्गी के सबसे आसान 20 रामबाण घरेलु उपाय, जरूर पढ़े` और शेयर करे
चलती ट्रेन से मोबाईल गिर जाए तो ऐसे आसानी से` मिल जाएगा, बस फॉलो करनी होगी ये स्टेप्स
Stocks in News 17 October 2025: Waaree Energies, Infosys सहित इन 10 शेयरों पर आज रहेगी नजर
तंत्र-मंत्र किया फिर बेस्ट फ्रेंड ने जबरन बदलवा दिया जेंडर` 18 दिन तक… करता रहा ये गंदा काम