पुणे, 21 अक्टूबर . Police स्मृति दिवस के अवसर पर Maharashtra के उपChief Minister अजित पवार ने Police स्मारक केंद्र में Police शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर उपChief Minister ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर Policeकर्मियों को नमन किया. समारोह में सलामी और परेड का आयोजन भी किया गया, जिसमें Police बल की अनुशासित और गौरवपूर्ण उपस्थिति देखने को मिली.
उपChief Minister अजित पवार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग नामक अत्यंत ठंडे स्थान पर गश्त कर रही केंद्रीय रिजर्व Police बल (सीआरपीएफ) की 10 जवानों की टुकड़ी पर जब चीनी सैनिकों ने अचानक हमला किया, तब दुश्मनों से डटकर लड़ते हुए देश की सीमाओं की रक्षा करते समय केंद्रीय रिज़र्व Police बल के 10 वीर जवान शहीद हो गए. तभी से हर वर्ष 21 अक्टूबर का दिन देशभर के Police बल की ओर से ‘Police स्मृतिदिन’ के रूप में मनाया जाता है.
उन्होंने कहा कि Police स्मृतिदिन के दिन एक साथ देश के सभी Police मुख्यालयों में ‘Police स्मृतिदिन परेड’ का आयोजन किया जाता है, जो Police बल की अनुशासित और गौरवपूर्ण उपस्थिति को दिखाता है.
अजित पवार ने कहा कि पिछले एक वर्ष के दौरान जिन Police अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपना कर्तव्य निभाते हुए वीरगति प्राप्त की, उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है.
उपChief Minister ने कहा कि 1 सितंबर 2024 से 31 अगस्त 2025 की अवधि में देश के सभी राज्यों और केंद्रीय अर्धसैनिक Police बलों के कुल 191 Police अधिकारी और कर्मचारी अपने कर्तव्य का पालन करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए हैं. इन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हम सब इस स्थल पर एकत्र हुए हैं. मैं आप सभी की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
उन्होंने कहा कि हमारे Policeकर्मियों का बलिदान हमें हमेशा प्रेरित करता है. उनकी वीरता और समर्पण समाज की सुरक्षा और शांति के लिए एक मिसाल है.
–
एसएके/डीएससी
You may also like
Sports News- भारतीय खिलाड़ी जिन्होनें मारे हैं सबसे ज्यादा शतक, जानिए पूरी डिटेल्स
सिर्फ 5 मिनट में नींद आयेगी वो भी बिना दवाँ के` बस अपनी कलाई के इस बिंदु को दबाएँ और फिर देखे कमाल जरूर पढ़े और शेयर करे
SmartPhone Tips- Oppo Reno 14 Pro खरीदना चाहते हैं, जानिए इसमें क्या हैं खास
Sports News- हार्दिक पांड्या की प्रेमिका किस धर्म से रखती हैं ताल्लुक, जानिए उनकी पूरी डिटेल्स
पवित्रा पुनिया ने दिखा दी बॉयफ्रेंड की झलक, समंदर किनारे किया प्रपोज, कहा- जल्द बनूंगी NS की मिसेज