पूर्णिया, 8 नवंबर . कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने Saturday को पूर्णिया में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए Government पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अधिकार मांगने वालों को यह Government Police से पिटवाती है. इनकी मानसिकता ऐसी है कि प्रदर्शन करने वालों को यहां दबाया जाता है, जबकि कांग्रेस की Government में Prime Minister गांव-गांव जाते थे और किसानों से मिलते थे.
उन्होंने अपने पिता और पूर्व Prime Minister राजीव गांधी की चर्चा करते हुए कहा कि मैंने अपने पिता को Prime Minister रहते हुए एक बुजुर्ग महिला की डांट खाते देखा है. उन्होंने बताया, “वे कहते थे कि जनता का दुख-दर्द जानना और उनके लिए काम करना एक Prime Minister का कर्तव्य है. महिला की नाराजगी से पता चलता है कि उन्हें अपने अधिकारों की समझ है. उस महिला की नाराजगी मात्र एक नल लगाने की थी. यह उस समय की मानसिकता थी. यह मानसिकता ही देश की राजनीति की नींव है.
उन्होंने बिहार में बेरोजगारी की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार के युवा सेना में भर्ती होकर देश सेवा का सपना देखते थे, लेकिन केंद्र Government ने अग्निवीर योजना लाकर युवाओं के सपनों को तोड़ दिया. उन्होंने बिहार में पेपर लीक को लेकर कहा कि यहां एक तरफ युवा दिन-रात मेहनत करते हैं, उनका काफी पैसा खर्च होता है, लेकिन पेपर लीक से परिवार और युवा हताश हो जाते हैं, जबकि पेपर लीक कराने वाले पैसा लेकर युवाओं का भविष्य बर्बाद कर देते हैं. यह एक बार की बात नहीं है, बिहार में लगातार पेपर लीक हो रहा है.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने बिहार में महागठबंधन की Government बनने का दावा करते हुए कहा कि बिहार की जनता राज्य में बड़े बदलाव के लिए तैयार है. महागठबंधन भारी बहुमत के साथ बिहार में Government बनाने जा रहा है. पीएम Narendra Modi के भाषणों में राजद के दौर में कट्टा की बात करने को लेकर उन्होंने कहा कि Narendra Modi यहां विकास, रोजगार, महिला सुरक्षा की बात नहीं करते हैं. वे यहां कट्टा, दुनाली, गोली, फिरौती, रंगदारी, हत्या, अपहरण, खून की नदियां जैसी बातें करते हैं.
उन्होंने बिहार को सबसे अधिक पलायन वाला राज्य बताते हुए कहा कि मैं किसी भी प्रदेश में जाऊं, वहां बिहार के मेहनती लोग काम कर रहे होते हैं. यहां के युवाओं को कमाने के लिए परिवार से दूर रहना पड़ता है. उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार में इतना हुनर होने के बाद भी इन्हें ऐसी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं, यही इनका सबसे बड़ा दर्द है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की Government बनने के बाद कई काम किए जाएंगे. उन्होंने लोगों से कई वादे भी किए.
–
एमएनपी/डीकेपी
You may also like

सिवनीः डुण्डासिवनी पुलिस की जुआ पर रेड कार्यवाही, 06 आरोपित गिरफ्तार

एसआईआर को लेकर कांग्रेस नेता फिर कर रहे हैं झूठ और भ्रम फैलाने का कार्यः खण्डेलवाल

राजगढ़ःतेज गति से जा रही कार पलटने से एक की मौत, तीन गंभीर घायल

रवि किशन-तेज प्रताप की मुलाकात सामान्य, राजद फैला रहा अफवाह : प्रतुल शाहदेव

खतरनाक रेस्टोरेंट हादसा: उबलते तेल से झुलसा व्यक्ति, वायरल वीडियो




