उदयपुर, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran News). बिजली विभाग द्वारा रखरखाव कार्य के चलते आज उदयपुर के कई क्षेत्रों में निर्धारित समय तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.
सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक जिन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी, वे हैं – सुरों का फला, महादेव नगर, काठियावाड़ी, हीरू तलाई, कोटलिया फला, बलीचा, देवाली, जीवन तारा, सत्यम एस्टेट, सत्यम टावर, सागर विहार, ट्रांसपोर्ट नगर, ए से डी ब्लॉक, टेक्नो मोटर्स, बीडीओ कॉलोनी, देवनारायण नगरी, खारवा कुई, रामदूत अपार्टमेंट, जी ब्लॉक, एफ ब्लॉक, इंद्रप्रस्थ ए व बी, करधर कॉम्प्लेक्स, नेला रोड, मिराज मॉर्निंग, होलीडे होम, एल-1 ब्लॉक, एफसीआई, एस ब्लॉक, आदिनाथ नगर, जोगी तालाब, वैदेही विहार, आवरी माता कॉलोनी, दतात्रेय आश्रम, नया घर, चित्रकूट नगर, ज्योति नगर, विनायक नगर, शीतल कॉलोनी, एसबी नगर व आसपास के क्षेत्र.
वहीं, सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहने वाले क्षेत्र होंगे – उमरड़ा, डेडकिया, अंबुआ, झामरकोटड़ा, मानपुरा, चासंदा, खारवा, मटून, खरबड़िया, लकड़वास और इनके संबंधित इलाके.
You may also like
विंध्य-बुंदेलखंड में 15 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा हर घर नल से जल का संकल्प
भारत की गरिमा को पुनर्स्थापित करने के लिए हुई संघ की स्थापना: वीरेन्द्र जायसवाल
वाराणसी: यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला में माटी कला के उत्पादों की बढ़ी मांग
मात्र 312 रुपए के लिए 41 वर्षों तक` कोर्ट के लगाती रही चक्कर 11 जज भी नही दिलवा पाए इंसाफ
जहरीले सांप होते हैं ये 3 लोग, ये` मर भी रहे हो तो इनकी मदद मत करना